5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड के बाद होने वाले हाइपरग्लेसेमिया के उपचार में सीएसआइआर की दवा प्रभावी

-तीन अलग-अलग अध्ययनों में आयुर्वेदिक फार्मूले से बनी बीजीआर-34 के सर्वाधिक असरदार और सुरक्षित होने की पुष्टि

2 min read
Google source verification
कोविड के बाद होने वाले हाइपरग्लेसेमिया के उपचार में सीएसआइआर की दवा प्रभावी

कोविड के बाद होने वाले हाइपरग्लेसेमिया के उपचार में सीएसआइआर की दवा प्रभावी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले करीब 14.4 फीसदी रोगियों में हाइपरग्लेसेमिया के मामले पाए गए हैं। इसमें रक्त में शुगर का स्तर अचानक बढ़ जाता है। इसे नियंत्रित करने के लिए डीपीपी-4 इन्हिबिटर सर्वाधिक सुरक्षित पाए गए हैं। सीएसआइआर की ओर से विकसित मधुमेह की दवा बीजीआर-34 में ये कंपोनेंट प्राकृतिक रूप से मौजूद हैं क्योंकि इनका स्रोत दारुहरिद्रा है जिसका इस्तेमाल इस दवा को बनाने में किया गया है।

अस्पताल से ठीक होकर आने के बावजूद 14.4 फीसदी रोगी हाइपरग्लेसेमिया के शिकार हो रहे हैं। एल्सवियर जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे रोगियों में सर्वाधिक सुरिक्षत और प्रभावी उपचार डीपीपी-4 इन्हिबिटर पाया गया है। इसमें मुख्यत तीन शुगर अवरोधक होते हैं जो सीटाग्लिप्टिन, लिनाग्लिप्टिन तथा विन्डाग्लिप्टिन शामिल हैं। जर्नल आफ ड्रग रिसर्च में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार डीपीपी-4 इन्हिबिटर का प्राकृतिक मुख्य स्रोत दारुहरिद्रा औषधीय पौंधा है। बीजीआर-34 को विकसित करने वाले सीएसआईआर लखनऊ की प्रयोगशाला एनबीआरआई के वैज्ञानिक डा. एकेएस रावत ने कहा कि दारुहरिद्रा के इस गुण के कारण ही इसे बीजीआर में शामिल किया गया। तब वैज्ञानिकों ने दारुहरिद्रा की इस क्षमता का गहन अध्ययन किया था।

बीजीआर-34 में दारुहरिद्रा के अलावा दो और तत्व मौजूद हैं जो हाइपरग्लेसेमिया को नियंत्रित करते हैं। इनमें एक है जिमनेमिक एसिड। केम रेक्सीव जर्नल में हाल में प्रकाशित एक शोध में कहा गया है कि जिमनेमिक एसिड मधुमेह रोगियों में हाइपरग्लेसेमिया को रोकने में मदद करता है। इसका स्रोत गुड़मार औषधीय पादप है।

इसी प्रकार मेथी में पाया जाने वाले रसायन ट्रिगोनोसाइड आईबी भी हाइपरग्लेसेमिया के खिलाफ अवरोधक का कार्य करता है। एनवायरमेंटल चैलेंजेज जर्नल में इस बाबत विस्तृत शोध प्रकाशित हुआ है। बीजीआर-34 में गुड़मार और मेथी के कंपोनेंट भी शामिल हैं।

बीजीआर में शामिल तीन अन्य औषधों में गिलोय, विजयसार और मजीठ हैं। तीनों में मधुमेह रोधी गुण हैं। डॉ रावत ने कहा कि यह अध्ययन बताते हैं कि बीजीआर-34 दवा रोगियों में कोविड पश्चात मधुमेह उपचार में भी बेहद कारगर है।