आखाें की नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल हाेने के कर्इ कारण हाे सकते हैं। सामान्य ताैर पर जेनेटिक लक्षण , पूरी नींद नहीं लेना, पाेषण युक्त खानपान नहीं हाेना, खराब लाइफस्टाइल आदि डार्क सर्कल की वजह हाेते हैं। लाइफस्टाइल बदलकर आैर पाेषण युक्त आहार से इन्हें कम किया जा सकता है। विशेष परिस्थितियाें चर्मराेग विशेषज्ञ का परामर्श लेना चाहिए।