
Dementia Symptoms And Food To Fight Dementia In Hindi
कार्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आपके मस्तिष्क का सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि आपका मस्तिष्क आपको सही ढंग से काम करने के लिए संकेत प्रदान करता है। ऐसे में स्वस्थ मस्तिष्क आपके जीवन को बेहतर बना सकता है। लेकिन कई बार तनाव, चिंता, अस्वस्थ खानपान आदि कारणों से मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है। डिमेंशिया भी मस्तिष्क से जुडी एक परेशानी है, जिससे आपकी याददाश्त पर गलत प्रभाव पड़ता है। धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ने पर व्यक्ति हर छोटी-छोटी चीज भूलने लग जाता है। इस बीमारी में आपके दिमाग की कुछ विशेष कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। जिससे रोगी की सोचने-समझने की शक्ति खत्म होने लगती है। अब आइये जानते हैं इस बीमारी के लक्षणों के बारे में
डिमेंशिया के लक्षण
1. रोगी की शरीर और व्यवहारिक गतिविधियों में परिवर्तन आना
2. ठीक से नींद न आना
3. तनाव की समस्या
4 रोज़ के काम करने में परेशानी
5. लोगों के साथ-साथ चीजों को भूल जाना
6. बोलने में दिक्कतें होना
डिमेंशिया की समस्या से लड़ने में मदद कर सकते हैं ये पदार्थ
1. ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें
सूखे मेवों में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके मस्तिष्क स्वस्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं। एंटीऑक्सिडेंट्स और फैटी एसिड युक्त काजू, बादाम या अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स को अपनी डाइट में शामिल करके आप अपने दिमाग को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
2. मछली को डाइट में शामिल करें
मछली का सेवन आपकी याददाश्त को बेहतर बनाये रखने में सहायक हो सकता है। क्योंकि मछली में कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जो मस्तिष्क विकास के साथ-साथ मेमोरी को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।
3. बेरीज हैं फायदेमंद
एंथोसायनिन का समृद्ध स्रोत होने के कारण बेरीज का सेवन आपके मस्तिष्क के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसके अलावा, बेरीज में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन ई और विटामिन सी आदि भी मौजूद होते हैं। जो आपके दिमाग को सकारात्मक रूप से सक्रिय रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप स्ट्रॉबेरी, चेरी और ब्लूबेरी जैसी बेरीज को अपनी डाइट में शामिल करके इनके फायदे पा सकते हैं।
Updated on:
19 Feb 2022 12:34 pm
Published on:
19 Feb 2022 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
