
diabetes
डायबिटीज के पेशेंट्स की बात करें तो ये लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, क्योंकि आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है, इसलिए आपको खासतौर पर इस बीमारी से बच के रहना है तो आपको अपने लाइफस्टाइल और डाइट के ऊपर खासतोर पर ध्यान रखने कि जरूर होती है। डायबिटीज को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है जो धीरे-धीरे आपके बॉडी के लिए दिक्क्तें को खड़ी कर देता है। इस बीमारी से आपको बच के रहने कि जरूरत होती है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगें जो डायबिटीज के पेशेंट्स को दिखाई दे सकती है, ऐसे में यदि आपके पैरों में ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।
पैरों में बढ़ सकती है सूजन की समस्या
यदि आपके पैरों में अक्सर सूजन की समस्या बनी रहती है तो इसका सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि आपको डायबिटीज की समस्या हो, या आपके शरीर में ब्लड शुगर का लेवल तेजी से हाई हो गया हो ऐसे में आपको ब्लड शुगर हाई रहने कि समस्या हो सकती है। इसलिए आपको पैरों में सूजन के लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
पैरों का एकदम से सुन्न हो जाना
यदि आपके भी पैर अक्सर सुन्न हो जाते हैं तो इसका कारण ब्लड शुगर का लेवल ज्यादा होने के कारण भी हो सकता है,यदि आपके शरीर में ब्लड शुगर का लेवल ज्यादा हो जाता है तो पैरों का सुन्न होना आम बात है। इसलिए आपको इसके खासतौर पर ध्यान देने कि जरूरत होती है कि कहीं आपके भी पैरों में ऐसी दिक्कतें नहीं होती हैं। यदि ज्यादा हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
पैरों के घाव का ठीक न होना
यदि आपको चोट लग गई है और इसका घाव जल्दी नहीं भर रहा है तो इसका एक सबसे बड़ा लक्षण हो सकता है कि आपको डायबिटीज की प्रॉब्लम है, डायबिटीज होने पर व्यक्ति का घाव जल्दी से ठीक नहीं होता है और बहुत ही ज्यादा समय लगता है,इसलिए आपको ऐसे लक्षणों को इग्नोर या अनदेखा नहीं करना चाहिए और इसका चेक अप जरूर कराना चाहिए।
यह भी पढ़ें: काली किशमिश खाने से मिलेंगे अनेक स्वास्थ्य फायदे, जानिए
Published on:
27 Jan 2022 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
