
Dipika Kakar Liver Tumor News: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और डॉ. आदित्य की फाइल फोटो Credit- Instagram/ms.dipika
Dipika Kakar Liver Tumor: बीमारी शरीर के अंदर कब-कैसे घर कर जाती है, इसका अंदाजा अचानक लगता है। इन दिनों टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर हेल्थ खबर (Dipika Kakar Latest News) चल रही है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar Husband) ने बताया है कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है। ये करीब टेनिस बॉल के जितना बड़ा है। इस खबर के आने के बाद घर-परिवार के लोग परेशान हैं। साथ ही शुभचिंतक और फैंस जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ के लिवर में सर्जरी (Dipika Kakar Liver Surgery) करके इस ट्यूमर को निकाला जाएगा। चलिए, जानते हैं कि लिवर ट्यूमर क्या कैंसर (Liver Cancer) का संकेत है या इसका क्या मतलब है?
Dipika Kakar Latest News: दीपिका कक्कड़ को लेकर लेटेस्ट जानकारी ये है कि एक्ट्रेस का इलाज जारी है। ट्यूमर की बात पता चलने पर डॉक्टर से संपर्क किया गया। अब दीपिका के लिवर में सर्जरी की जाएगी जिसको लेकर डॉक्टर की टीम काम कर रही है।
लिवर कैंसर का संकेत है ट्यूमर- डॉ. आदित्य कुलकर्णी
डॉ. आदित्य कुलकर्णी (Dr Aditya Kulkarni) ने एक वीडियो बनाकर लिवर कैंसर को अच्छी तरह समझाया है। डॉक्टर का कहना है कि लिवर कैंसर को शुरुआती समय में पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है। इसको लेकर कोई जांच आदि भी नहीं है। हालांकि, ट्यूमर का बनना एक प्रकार से लिवर कैंसर का संकेत है। ये ट्यूमर छोटा होने पर पता नहीं चल पाता लेकिन जब बड़ा होते जाता है तो लिवर पर दबाव पड़ने के कारण दर्द होता है। उसके बाद अगर जांच हो तो पता चल सकता है।
डॉक्टर ने ये भी बताया है कि अधिक शराब का सेवन, लिवर ट्यूमर आदि के कारण लिवर में दर्द होता है। अगर आपके लिवर में दर्द रहता है तो उसको नजरअंदाज ना करें। आप किसी जानकार डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय पर इलाज किया जा सके। अगर समय पर जांच हो तो ट्यूमर को सर्जरी के जरिए निकाला जा सकता है।
डिस्क्लेमर- ये जानकारी पूरी तरह से जागरूकता के उद्देश्य से दी जा रही है। साथ ही डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी भी मेडिकल या चिकित्सा के लिए नहीं है। इसलिए लिवर में किसी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही उपचार करें।
Updated on:
17 May 2025 04:08 pm
Published on:
17 May 2025 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
