एक अध्ययन में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने 31,575 महिलाओं तथा 111 रसायनों के प्रभाव का अध्ययन किया और 15 रसायनों को हानिकारक पाया। 'डेलीमेल ऑनलाइनÓ के अनुसार, इनमें से कई हानिकारक रसायन गृहस्थी के सामान और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे परफ्यूम, लिपस्टिक, बॉडी वॉश, हेयर केयर प्रसाधन, नेल वार्निश आदि में पाए गए।