20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉस्मेटिक्स उत्पाद न बन जाए महिलाओं की इस समस्या का कारण

महिलाओं में सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, समय-पूर्व रजोनिवृति का कारण बन सकते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dinesh Saini

Feb 12, 2015

एकअध्ययन में महिलाओं में सौंदर्य प्रसाधन प्रोडक्ट्स के रसायनिक तत्वों का रजोनिवृति के साथ संबंध देखा गया है। अध्ययन के मुताबिक, लिपस्टिक, फेस क्रीम और नेल पेंट में मौजूद रासायनिक तत्व रजोनिवृति की प्रक्रिया को चार साल कम कर देते हैं।

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की ओर से कराए एक अध्ययन में 111 रसायनों में से 15 को महिलाओं के लिए बेहद हानिकारक पाया गया है।

एक अध्ययन में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने 31,575 महिलाओं तथा 111 रसायनों के प्रभाव का अध्ययन किया और 15 रसायनों को हानिकारक पाया। 'डेलीमेल ऑनलाइनÓ के अनुसार, इनमें से कई हानिकारक रसायन गृहस्थी के सामान और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे परफ्यूम, लिपस्टिक, बॉडी वॉश, हेयर केयर प्रसाधन, नेल वार्निश आदि में पाए गए।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं के शरीर में ये हानिकारक रसायन उच्च स्तर में पाए गए उनको रजोनिवृति के दौर से सामान्य समय से दो या चार साल पहले ही गुजरना पड़ा।

शोध में पाया गया कि समय से पहले रजोनिवृति या गर्भाशय का निष्क्रिय हो जाना न सिर्फ प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है, बल्कि इससे महिलाओं को हृदय की बीमारी, ऑस्टिओपरोसिस और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का खतरा रहता है। स्टडी में इन 15 रसायनों में से दो यौगिक रूश्व॥॥क्क तथा रूश्वह्र॥क्क अर्ली मिनोपॉज से संबंधित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image