
अगर आप चीनी और देसी घी का अधिक सेवन करते हैं तो अलर्ट हो जाएं, आप किसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। डॉक्टर करते हैं कि धूम्रपान या शराब पीने से ही नहीं बल्कि घी और चीनी के ज्यादा सेवन से भी रोग बढ़ते हैं। डॉक्टरों के अनुसार स्कूल-कॉलेज जाते बच्चे दिल की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
देशभर में प्रत्येक घंटे में 91 लोगों की इस बीमारी से मौत हो रही है। धूम्रपान की तरह ही खतरनाक है चीनी और घी 2015 में 62 मिलियन लोगों की हार्ट संबंधी बीमारियों से मौत हुई है। बदलते खानपान और व्यायाम न करने से भी लोगों को दिल से संबंधित बीमारियां बढ़ रही है।
बीमारी के बढऩे का मुख्य कारण चीनी, देसी घी और धूम्रपान का सेवन करना माना गया हैं। इस उम्र में ज्यादा है खतरा चालीस साल से कम के 25 फीसदी और 55 साल से कम के 67 फीसदी लोगों की हार्ट अटैक आने से मौत हो सकती है। मेडिकल टेक्नोलॉजी और क्लीनिकल कुशलता में विकास ने मरीजों की हार्ट सर्जरी को सुरक्षित बनाया है। इससे मृत्यु का खतरा 25 फीसदी तक घट कर रह गया है।
Published on:
05 Sept 2016 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
