14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 से रिकवर होने के तुरंत बाद न लगवाएं कोरोना वैक्सीन

यदि कोरोना पेशेंट्स को रिकवरी के तुरंत बाद वैक्सीन दी जाएगी तो उन पर वैक्सीन के साईड इफेक्ट्स ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
vaccine

TN to get 4.26 lakh additional doses of Covid-19 vaccine

कोविड-19 से रिकवर हुए मरीजों को डॉक्टर्स 84 दिन बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि कोरोना पेशेंट्स को रिकवरी के तुरंत बाद वैक्सीन दी जाएगी तो उन पर वैक्सीन के साईड इफेक्ट्स ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। हाल ही में हुई कई रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि की गई है।

यह भी पढें: केन्द्र सरकार ने कहा, कोरोना से मृत्यु पर नहीं दे सकते 4 लाख रूपए, इससे अन्य मेडिकल सुविधाओं पर असर पड़ेगा

वैक्सीन के कारण रिकवरी प्रोसेस धीमा हो सकता है
मेडिकल एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के कारण शरीर की इम्यूनिटी कम होती है और गंभीर रूप से बीमार मरीजों के कई अंगों पर संक्रमण का अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। इस कारण कई बार रिकवरी में बहुत ज्यादा समय लग सकता है। इस पूरे प्रोसेस के दौरान शरीर में एंटीबॉडी भी बनने लगती है। सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि शरीर रिकवरी और हीलिंग के प्रोसेस से गुजर रहा होता है। ऐसे में यदि वैक्सीन दी जाए तो यह प्रोसेस धीमा हो सकता है और नतीजे के रूप में साईड इफेक्ट्स ज्यादा देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढें: काफी तेजी से फैलता है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, अब तक 80 देशों में फैला

ज्यादा गंभीर नहीं होते साईड इफेक्ट्स
डॉक्टर्स के अनुसार ये साईड इफेक्ट्स इतने गंभीर नहीं होते, इसलिए चिंता की बात नहीं होती परन्तु शरीर में दिख रहे लक्षणों पर हमें जरूर ध्यान देना चाहिए। आमतौर पर हर व्यक्ति में कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग साईड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं जो एक दिन से लेकर तीन दिन तक में खत्म हो सकते हैं। यदि वैक्सीन लगाने के 5 दिन बाद भी साईड इफेक्ट्स खत्म नहीं हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सलाह लें
यदि मरीज को सांस लेने में तकलीफ या सांस फूलना जैसी दिक्कत हो, अथवा बेहोशी, घाव, सूजन या स्किन पर किसी तरह की एलर्जी दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखा कर उसका इलाज लेने की आवश्यकता है।