23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं क्यों बढ़ती है भोजन के बाद खराश

हाजमा संबंधित समस्या बढ़ती है। यदि पेट व सीने में जलन रहती है तो इसका कारण एसिडिटी हो सकती है। यह जीवाणुओं के संपर्क में आने से शुरू होती है। कुछ लोगों को खराश की समस्या बनी रहती है जो भोजन करने के तुरंत बाद बढ़ सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
cough

क्या आप जानते हैं क्यों बढ़ती है भोजन के बाद खराश

लेटने से बढ़ती समस्या
भोजन नली का निचला सिरा आमाशय में खुलता है जिससे होकर भोजन नीचे उतरता है लेकिन कभी-कभी इसके ठीक से काम नहीं करने या आमाशय में अधिक एसिड बनने के कारण यह ऊपर भोजन नली व गले में आ जाता है। इससे गले में जलन भी होती है। कई बार लेटे रहने के कारण यह समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा लंबे समय तक खाली पेट रहने पर भी इस तरह की समस्या हो सकती है। इसे हल्के में लेकर नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

खट्टे फल न लें
सोते समय खांसी, गले में कुछ चुभना, कुछ भी निगलने में तकलीफ, छाती, सीने व गले में जलन व दर्द और दांतों के इनेमल खराब होने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। लापरवाही बरतने पर यह फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अलावा गले में खराश की वजह काफी देर पहले कटा सलाद, फल भी हो सकता है। इसे खाने से एलर्जी बढ़ सकती है। अचार व कुछ साइट्रिक फूड से भी दिक्कत हो सकती है। बाहर की चीजें खाने से बचें। ठंडा पानी न पीएं।

- डॉ. अमित गोयल, ईएनटी एक्सपर्ट, एम्स जोधपुर