
जयपुर। अक्सर हम घरों में पेट्स को पालते हैं लेकिन इनके केयर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इन्हें समय-समय पर डॉक्टर की सलाह से वेक्सीन कराना चाहिए। परेशानी जब होती है जब आपको कुत्ता काट ले और उसे वैक्सीन ना कराया गया हो।
कुत्ता कभी भी काटे, पागल से पागल कुत्ता काटे, घबराइए मत, बस इस दवा को खानें से आपको कोई परेशानी नही होगी। इस दवा का नाम है हाइड्रोफोबिनम 200 और इसको 10-10 मिनट पर जीभ पर तीन ड्रॉप डालना है।
कितना भी पागल कुत्ता काटे आप ये दवा दे दीजिये इससे उसे कोई नुकसान नहीं होगा, और नां ही कोई इंफेक्शन होगा। ये दवा खाने से आपको इंजेक्शन भी नहीं लेना पडेगा। इस दवा को सूरज की धुप और रेफ्रीजिरेटर से बचाना है।
रेबिज सिर्फ पागल कुत्ता काटने से ही होता है पर साधारण कुत्ता काटने से रेबिस नही होता। एक्पर्ट्स के अनुसार हमारे शारीर में कुछ ऎसे तत्व होते हैं जो रेजिस्टेंस की तरह काम करते हैं।
अगर कुत्ते के काटने से उनके लारग्रंथी के कुछ वायरस चले भी गये है तो उनको नष्ट करने के लिए हमारे रक्त के रेजिस्टेंस इसे खत्म कर देते हैं।
कई बार कुत्ता घर के बच्चों से साथ खेल रहा होता है और गल्ति से उसका कोई दांत लग जाय तो आप उस जख्म में थोडा हल्दी लगा दीजिये पर साबुन से उस जख्म को बिल्कुल मत धोये नही तो वो पक जायेगा।
नोट: ध्यान रखें कोई भी दवा लेने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लेना ना भूलें।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
