
Drinking black coffee is very beneficial for health
नई दिल्ली। Black Coffee Benefits: ब्लैक कॉफी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। ब्लैक कॉफी में मैग्नीज, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन B5, विटामिन B3, राइबोफ्लेविन( विटामिन B2) पाया जाता है। इसके अलावा ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा पायी जाती है, जो आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। कॉफी में कैफीन के उत्तेजक गुण तुरंत आपके मूड को ठीक करने में मदद करते है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर ब्लैक कॉफी आपकी सेहत और दिमाग दोनों के लिए कई तरह से फायदेमंद है और आप चाहें तो रोजाना ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकते हैं। ब्लैक कॉफी न सिर्फ आपकी नींद दूर भगाने में मदद करती है, बल्कि इस कड़वी ड्रिंक के सेहत से भरपूर कई और फायदे भी हैं। तो चलिए जानते हैं ब्लैक कॉफी पीने के फायदे के बारे में।
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
1. मेमोरी को बूस्ट करने के लिए फायदेमंद :
कॉफी में मौजूद कैफीन से दिमाग उत्तेजित होता है। कैफीन दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर्स के कार्य को प्रभावित करता है। कॉफी पीने से न्यूरॉन्स को तेजी से काम करने से मूड बेहतर होता है, एनर्जी मिलती है और मेमोरी बढ़ती है।
2. हृदय की सेहत के लिए फायदेमंद :
ब्लैक कॉफी और हार्ट हेल्थ को लेकर अब तक हो चुके कई अध्ययनों में यह बात साबित हो चुकी है कि रोजाना 1 या 2 कप ब्लैक कॉफी पीने से स्ट्रोक समेत किसी भी तरह के हृदय रोग का खतरा काफी कम हो जाता है। इसका मतलब है कि लंबे समय तक ब्लैक कॉफी का सेवन करने से आपका हार्ट मजबूत बनता है। साथ ही ब्लैक कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और जब बीपी नियंत्रित रहता है तो इससे भी हृदय रोग का खतरा काफी कम हो जाता है।
3. वजन कम करने के लिए फायदेमंद :
वजन कम करने वालों के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन फायदेमंद माना जाता है। खासकर, जो लोग बहुत ज्यादा वर्कआउट नहीं करते उनके लिए कैफीन का सेवन ज्यादा अच्छा है। दरअसल, कैफीन से फैट बर्न करने में सहायता होती है। इस तरह वर्कआउट करने और ब्लैक कॉफी के सेवन से वेट लॉस होता है।
4. लिवर के लिए फायदेमंद :
ब्लैक कॉफी लिवर कैंसर, हेपेटाइटिस, फैटी लिवर रोग और एल्कोहॉलिक सिरोसिस को रोकने में मददगार है। जो लोग रोजाना 4 कप या इससे ज्यादा ब्लैक कॉफी पीते हैं, उनमें किसी भी प्रकार की लिवर की समस्या होने की संभावना 80 प्रतिशत कम होती है।
5. तनाव से राहत दिलाने में फायदेमंद :
डिप्रेशन, चिंता, तनाव और उबाऊपन, ये सभी अत्यधिक नींद और सुस्ती आने का कारण बन सकते हैं। ब्लैक कॉफी में कैफीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, यह मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम को उत्तेजित कर सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि कैफीन लेने से सुस्ती और थकान को कुछ समय के लिए कम किया जा सकता है, जो कि तनाव के लक्षण हैं। हालांकि, तनाव की स्थिति में इसका अधिक सेवन करना भी सही नहीं माना जाता है, इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Published on:
30 Nov 2021 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
