28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Osteoarthritis Natural Treatment: घुटने और जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में बेहद इफेक्टिव हैं ये 7 नेचुरल थेरेपी, घर पर खुद करें, मिलेगा तुरंत आराम

Natural Treatments for Joints pain: ऑस्टियोआर्थराइटिस (osteoarthritis-OA) यानी जोड़ों के दर्द का इलाज आप घर बैठे बेहद आसानी से नेचुरल तरीके से कर सकते हैं। कैसे चलिए जानें।

3 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 28, 2022

natural_remedies_will_give_relief_from_arthritis_pain.jpg

natural remedies will give relief from arthritis pain

जोड़ों के दर्द, गठिया यानी ऑर्थराइटिस की बीमारी लगभग हर घर में अब नजर आती है। इस बीमारी की शुरुआत घुटनों और पैरों से होते हुए पूरे शरीर के जोड़ और कमर तक पहुंच जाती है। गठिया का दर्द बहुत ही कष्टप्रद होता है, लेकिन इस दर्द को कम करने का प्रयास नेचुरल तरीके से किया जा सकता है।

जोड़ों में दर्द या गठिया तब होता है जब शरीर के जोड़ों के अंदर का कार्टिलेज टूट जाता है या खराब हो जाता है, जिससे जोड़ की हड्डी में परिवर्तन होने लगता है। हडि्डयां टेढ़ी होकर आपस में रगड़ खाने लगती हैं। इससे सबसे ज्यादा घुटने, हाथ और कूल्हे प्रभावित होते हैं।
आस्टोयोआर्थराइटस के नेचुरल ट्रीटमेंट के तौर पर करीब 7 तरीकों से काम किया जा सकता है और ये सातों तरीके दर्द से राहत दिलाने वाले हैं। तो चलिए जानें कि किन तरीकों से गठिया का दर्द दूर किया जा सकता है।

गठिया के दर्द से राहत दिलाएंगे ये नेचुरल ट्रीटमेंट- natural remedies will give relief from arthritis pain

हीट या कोल्ड थेरेपी
हीट एंड कोल्ड थेरेपी दर्द से राहत दिलाने में बहुत कारगर साबित होती है। जोड़ पर गर्मी या सर्दी लगाने से आस्टियोऑर्थराइटिस से जुड़े दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। हीट थेरेपी और कोल्ड रब जेल भी दर्द से राहत दिलाता है। आर्थराइटिस फाउंडेशन के अनुसार जोड़ पर जब गर्मी लगती है तो रक्त वाहिकाओं का विस्तार होता है। यह अधिक रक्त, ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को सूजन वाले ऊतकों में प्रवाहित करने में मदद करती है। इस तरह से सर्कुलेशन बढ़ाने से कठोर मांसपेशियों और जोड़ों को आराम मिल सकता है। वहीं, कोल्ड थेरेपी से सूजन कम हो जाती है।

फिजिकल थेरेपी
इसमें जोड़ों को लचीला यानी फ्लेक्सेबल बनाने के लिए रूट्रेचिंग और स्ट्रेंथिंग तकनीक अपनाया जाता है। घुटनों और पैरों की एक्सरसाइज के जरिये जोड़ों के आसपास की मसल्स को मजबूत करना होता है। इसके लिए आप एक कुर्सी पर बैठे जाएं और बारी-बारी से घुटनों को सीधा उठाएं। कुछ दे रखें और छोड़ दें। एक टावल को रोल कर लें और उसे पीठ के बल लेकर घुटनों के नीचें दबा दें। फिर पैर को हल्का सा ऊपर उठाएं। ऐसा करने से मसल्स मजबूत होंगी। रोज वॉक करें। ये सारी गतिविधियां दर्द से राहत दिलाएंगी।

उपकरणों के जरिये स्ट्रेंथ और एक्सरसाइज
आर्थराइटिस फाउंडेशन का सुझाव है कि सहायक उपकरण जोड़ों की रक्षा कर सकते हैं और एक व्यक्ति को दैनिक कार्य करने में मदद कर सकते हैं। फिजिकल थेरेपी के लिए आप फिजियो थेरेपिस्ट से सहयोग ले सकते हैं या कुछ उपकरणों के सहारे एक्सरसाइज कर सकते हैं। जैसे छड़ी या वॉकर चलते समय क्षतिग्रस्त जोड़ों पर शरीर के भार को कम कर सकते हैं। ब्रेसिज़, स्प्लिंट्स, कंस, वॉकर ,दस्ताने और कलाई की पट्टियां आदि आपके सहायक उपकरण हो सकते हैं।

लाइफस्टाइल में बदलाव
पौष्टिक, संतुलित आहार खाना और भरपूर व्यायाम और नींद भी आपके दर्द को दूर करने का काम करेंगे। साथ ही कोलेस्ट्रॉल और यूरिक एसिड को कंट्रोल कर आप गठिया के दर्द को कम कर सकते हैं। धूम्रपान आदी से तौबा कर लें। साथ ही वेट कम कर के भी आप दर्द से राहत पा सकते हैं। रुमेटोलॉजी मैग्जिन 2018 की रिपोर्ट बताती है कि कुछ चीजें खाने से भी गठिया में आराम मिलता है। इसमें ओमेगा थ्री फैटी एसिड युक्त चीजे, एवोकाडो और अखरोट आदि रोज खांए।

योग या ताई ची
योग, ताई ची, और संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (सीबीटी) जैसे मन-शरीर दोनों को हेल्दी बनाते हैं। 2019 में, अमेरिकन कॉलेज ऑफ रुमेटोलॉजी (ACR) और आर्थराइटिस फाउंडेशन ने पाया कि घुटने या कूल्हे के आर्थराइटिस में ताई ची बहुत कारगर है। ये मांसपेशियों की ताकत को संतुलित करता है।

एक्यूपंक्चर
एक्यूपंक्चर पारंपरिक चीनी चिकित्सा है। इसमें शरीर के ऊर्जा प्रवाह को संतुलित करने के लिए पतली सुईयों का सहारा लिया जाता है। एक्यूपंक्चर गठिया के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। इसे आप किसी विशेषज्ञ से सीख सकते हैं या उसके सहयोग से चिकित्सा ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Story Loader