13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home Remedies to Control Sugar: शुगर को करना चाहते हैं कंट्रोल तो इन चीजों का खाली पेट करें सेवन

आजकल शुगर की बीमारी बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गई है,खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते इसका लेवल बढ़ने का खतरा भी ज्यादा रहता है। इसलिए आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे बताएंगें जिससे शुगर का लेवल मेंटेन रहेगा।

4 min read
Google source verification
Home Remedies to Control Sugar

Home Remedies to Control Sugar

नई दिल्ली। शुगर की बीमारी वैसे तो बहुत कॉमन है लेकिन इसके होने पर शरीर के ऊपर बुरा प्रभाव बी पड़ सकता है। आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि शुगर, हाइपरटेंशन के जैसी बीमारियां बहुत ही ज्यादा कॉमन है। यदि आप इसे कंट्रोल में नहीं रखते हैं तो इसका प्रभाव शरीर में पड़ना शुरू हो जाता है। शुगर का लेवल यदि कंट्रोल नहीं किया जाता है तो इसका प्रभाव अन्य बॉडी के हिस्सों के ऊपर भी पड़ सकता है। जैसे कि किडनी, लिवर, दिल आदि। ये बीमारी अधिकतर अनियमित खान-पान और लाइफस्टाइल के कारण होती है। शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए लोग कई तरीकों की दवाइयों का सेवन भी करते हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगें जिनके सेवन से आप शुगर के लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं।

1.लहसुन
लहसुन का यूज़ आप आमतौर पर खाने रूप में ही करते होंगें, ये खाने के स्वाद को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मददगार होता है। लहसुन के रोजाना इस्तेमाल से ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में किया जा सकता है। लहसुन अनेकों फायदेमंद तत्वों से भरपूर होता है। इसका रोजाना सेवन शरीर से कई बीमारियों को दूर रखने में सहायक होता है। लहसुन का सेवन आप वहीं शुगर के लेवल को कंट्रोल में करने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो कि शरीर में शुगर के लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती जो शुगर के लेवल को कंट्रोल में कर सकते हैं।

2. हल्दी
हल्दी को आमतौर पर खाने में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हल्दी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है। हल्दी से होने वाले फायदों की बात करें तो ये पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने से लेकर त्वचा की सुंदरता को भी बरक़रार रखती है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल जैसे अनेकों तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को कई बीमारी से बचा के रखते हैं। यदि आप शुगर के पेशेंट हैं और अक्सर शुगर का लेवल बढ़ा हुआ रहता है तो ऐसे में आपको हल्दी का सेवन जरूर करना चाहिए। आप हल्दी को मसाले के तौर पर तो इस्तेमाल करें ही वहीं आप हल्दी वाले दूध को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

3.दालचीनी
दालचीनी आमतौर पर पेट की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। दालचीनी के फायदे बहुत है, ये इम्यून सिस्टम को मजबूत बना के रखने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। दालचीनी के रोजाना इस्तेमाल से शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल कंट्रोल में रहता है। दालचीनी शरीर में शुगर के लेवल को कंट्रोल में करके रखता है। यदि आप शुगर के पेशेंट हैं तो आप दालचीनी को अपनी डाइट में रोज इस्तेमाल करें। इसको आप खाने में तो इस्तेमाल करें ही वहीं इसे काढ़ा की तरह भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

4.तेजपत्ता
तेजपत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल आप खाने में मसाले के तौर पर कर सकते हैं। ये खाने में महक और स्वाद को बढ़ाने का काम करता है वहीं ये शुगर के जैसी बीमारियों को भी कंट्रोल में करता है। यदि आपके शरीर में अक्सर शुगर का लेवल ज्यादा रहता है तो आप तेजपत्ता के काढ़ा को मिला के पी सकते हैं। शुगर के पेशेंट्स के लिए तेजपत्ता का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। आप इसे काढ़े की तरह अपनी रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे शरीर को अनेकों लाभ मिलेगा।

5. हरी मिर्च
हरी मिर्च सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है। हरी मिर्च में कैप्सोसिन नामक तत्व पाए जाते हैं जो शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में लाभदायक होती है। ये शुगर के पेशेंट्स को शुगर का लेवल कंट्रोल में रखने में सहायक होती है। इसके लिए रोजाना इसे अपनी डाइट में शामिल करें। इसे अपने खाने में मसाले में के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही साथ आप चटनी,सलाद आदि के रूप में भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये सेहत को अनेकों फायदे पहुंचाने में लाभदायक होती हैं।