scriptरात में सोने से तीन घंटे पहले भोजन करें, खराश कम होगी | Eat three hours before sleep in the night, the sink will be less | Patrika News

रात में सोने से तीन घंटे पहले भोजन करें, खराश कम होगी

locationजयपुरPublished: Jul 12, 2019 07:51:19 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

मौसम बदलने के साथ ही खांसी, जुकाम, अपच व एसिडिटी की समस्या बढ जाती है। कई बार गले में खराश काफी समय बाद भी बनी रहती है। यदि ऐसा है तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

Health tips, cold, Symptoms of hypothermia

रात में सोने से तीन घंटे भोजन करें, खराश कम होगी

गले में खराश की समस्या से बचाव के लिए रात में सोने से करीब 3-4 घंटे पहले भोजन कर लेना चाहिए। गरिष्ठ व तैलीय खानपान से परहेज करना चाहिए। एक बार में खाने की बजाय दिन में थोड़ा-थोड़ा चार से पांच बार में खाना चाहिए। इसके अलावा मिर्च-मसालों व खट्टी चीजें खाने से बचें। चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक न पीएं। रात में हल्का भोजन करना चाहिए। तापमान के उतार-चढ़ाव का ध्यान दें। एंटीबायोटिक व दर्द निवारक दवा खुद से न लें।
नमक डालकर गुनगने पानी से करें गरारा
गले में खराश की शिकायत होने पर गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें। नमक मिला गर्म पानी गले में इंफेक्शन की वजह से सूजन को कम करता है और आराम पहुंचाता है। हर तीन घंटे में गरारे करें। अदरक को पीस कर उसमें थोड़ी सी हल्दी डालकर दूध में उबाल लें। दूध तब तक उबालें जब तक हल्दी पक ना जाएं। फिर इसे कप में लेकर चाय की चुस्कियां लेते हुए पीएं। गले के दर्द में राहत मिलेगी।
-डॉ. अमित गोयल, ईएनटी एक्सपर्ट, एम्स जोधपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो