28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबूदाना खाने के हैं शौकीन तो जान लें इसके नुकसान भी, इन बीमारियों में बिलकुल न खाएं

Disadvantages of Sago-व्रत का मुख्य फलहार होता है साबूदाना। स्वाद में बेहतर होने के साथ ये हेल्दी भी माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि साबूदाना ज्यादा खाना नुकसानदायक भी होता है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 13, 2022

eating_more_sabudana_can_cause_obesity.jpg

साबूदाने खाने के हैं शौकीन तो जान लें इसके नुकसान भी, इन बीमारियों में बिलकुल न खाएं

साबूदाना की खीर हो या खिचड़ी, सभी इसे चाव से खाते हैं। शिशुओं को भी पोषण के लिए साबुदाना दिया जाता है। व्रत में साबूदाना न केवल पेट भरता है बल्कि ये सुपाचय भी माना जाता है, लेकिन अति किसी भी चीज की बुरी हेाती है। अगर आप रोज की डाइट में साबुदाना शामिल कर रहे हैं तो ये आपके लिए नुकसान दायक हो सकती है। कभी काल साबुदाना खाना चलता है, लेकिन रोज खाने से इसके क्या नुकसान हो सकते हैं चलिए जानें।

साबूदाना प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर, एनर्जी, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, फॉस्फोरस, पोटैशियम की प्रचुर मात्रा के चलते इसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। ये एलिमेंट शरीर को कई रोगों से बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। साबूदाना डायरिया जैसे रोगों में भी फायदेमंद होता है, लेकिन इतने गुणों के बाद भी जरूरत से ज्यादा साबूदाना का सेवन सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। तो चलिए जानते हैं साबूदाना किन परिस्थितियों या समस्याओं में खाना नुकसान होता।

इन बीमारियों में साबूदाना बिलकुल न खाएं
डायबिटीज- अगर आपको शुगर की समस्या है तो साबूदाना का ज्यादा सेवन न करें क्योंकि साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट अधिक होता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ा सकता है।
मोटापा- बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए आप डाइट पर हैं तो साबूदाना को डाइट में शामिल न करें क्योंकि साबूदाना में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है जो वजन को बढ़ाने का काम कर सकती है।
पाचन- साबूदाना को सुपाच्य की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन लगातार साबूदाना का सेवन ब्लोटिंग, कब्ज की समस्या पैदा कर सकता है।

किडनी स्टोन- किडनी स्टोन के रिस्क वाले लोगों को कई चीजें खाने की मनाही होती है। इसमें साबूदाना को भी ऐड कर लें। साबूदाना के सेवन से ये समस्या बढ़ सकती है।
कब्ज का कारण-ज्यादा कार्बोहाइड्रेट कई बार कब्ज का कारण भी बन जाता है। क्योंकि, इसमें चिकनाहट के साथ कार्ब्स होते हैं इसलिए ये आंत में जाकर चिपक जाते हैं। इसलिए पेट साफ नहीं हो पाता।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)