24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य

67 लाख मौतों का कारण बन रही ये बीमारी, आंखों की जांच से हो सकता है बचाव

Eye Tests Detect the stroke risk : आंखों का चेकअप स्ट्रोक के जोखिम का संकेत दे सकता है! एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि नियमित आंखों की जांच से स्ट्रोक का खतरा सटीक रूप से पहचाना जा सकता है।

Google source verification

Eye Tests Detect the stroke risk : आंखों की सेहत से जानें स्ट्रोक के जोखिम के बारे में! हाल ही में किए गए एक अध्ययन में यह सामने आया है कि आंखों का नियमित चेकअप स्ट्रोक के जोखिम का सही अनुमान लगा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के सेंटर फॉर आई रिसर्च (CERA) द्वारा किए गए इस शोध से आंखों और स्ट्रोक के बीच गहरे कनेक्शन का पता चला है।

स्ट्रोक एक खतरनाक स्वास्थ्य समस्या है, जो हर साल लगभग 67 लाख लोगों की जान लेती है और दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित करती है। यह बीमारी समय रहते पहचान न होने पर जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए इसके जोखिम को समझना और समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है।