
दमकती त्वचा
गर्मी के मौसम में धूप का प्रभाव सीधा चेहरे पर पड़ता है। जिससे चेहरे पर टैनिंग हो जाती है। इसे दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खे का उपयोग कर सकते हैं। इससे कम खर्च में आपकी स्किन में ग्लो नजर आने लगेगा। आज हम आपको चेहरे की खूबसूरती के लिए कुछ घरेलू फेस पैक तैयार करने का तरीका बताएंगे।
आपको बता दें कि चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए आप नींबू और चीनी से फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए तीन-चार नींबू का रस एक कटोरी में निकालें। इसमें एक चम्मच शक्कर मिला लें और जब यह पूरी तरह से मिल जाए, तो इसे पूरे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। करीब आधे घंटे तक इस पेस्ट को लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।इससे आपकी स्किन से टैनिंग हट जाएगी और आप खूबसूरत नजर आएंगे। क्योंकि नींबू में विटामिन सी होता है। जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
चेहरे को खूबसूरत और चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए बेसन और हल्दी की सहायता से भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी के साथ करीब तीन-चार चम्मच चोकर मिला लें। इसमें थोड़ा सा दूध या गुलाब जल भी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन तक लगाएं और इससे मालिश करते हुए करीब आधे घंटे तक रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप इस फेस पैक का उपयोग करने के बाद साबुन का उपयोग नहीं करें और हर दिन यह पैक लगाएं। जिससे टैनिंग खत्म होगी और आपकी त्वचा भी दमकने लगेगी।
आपके चेहरे पर नजर आने वाले दाग धब्बे और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए केले और दूध का उपयोग भी कर सकते हैं। यह आपके चेहरे के लिए बेहतरीन मॉश्चराइजर का काम करेगा। इसके लिए आप केले को दूध के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और आधा घंटे तक रहने दें। इस दौरान हल्के हाथ से मसाज भी करते रहे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपकी त्वचा में ग्लो नजर आएगा।
Published on:
11 Apr 2021 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
