
face pack of these leaves on the face, many skin problems are removed.
नई दिल्ली : स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए आप कई तरह की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन पत्तियों के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान होने का खतरा कम रहता है। वहीं, इससे आप प्राकृतिक निखार पा सकते हैं। आज हम इस लेख में कुछ ऐसी पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी पत्तियों के नाम
स्किन की परेशानियों को दूर करने वाली पत्तियां
1. तुलसी की पत्तियां
दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने के लिए आप तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से इन पत्तियों के इस्तेमाल से आपकी स्किन साफ होती है। तुलसी की पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ तुलसी की पत्तियां लें। अब इन पत्तियों को अच्छे से पीस लें। तुलसी की पत्तियों को पीसने के बाद इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। साथ ही मुंहासों की परेशानी से भी छुटकारा मिल सकता है।
2. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाया जाता है जो स्किन से संक्रमण को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में नीम की पत्तियों से तैयार पैक लगाने से आपकी स्किन को काफी फायदा हो सकता है। नीम की पत्तियों को चेहरे पर लगाने के लिए 10 से 15 नीम की पत्तिेयां लें। अब इन पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट में थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को इस्तेमाल करने से स्किन की कई परेशानियां जैसे- रैशेज लालिमा झुर्रियां दूर हो सकती हैं।
3. पुदीने की पत्तियां
पुदीने की पत्तियों को चेहरे पर लगाने से आपको काफी फायदे मिल सकते हैं। इसमें कई तरह के विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करते हैं।
4. धनियां की पत्तियां
स्किन से झाइयों को दूर करने के लिए आप धनियां की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैँ। इसका इस्तेमाल करने के लिए धनियां की पत्तियों को बारीक काट लें। अब इसे अच्छे से धोकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेँ। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लें। दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर लें।
5. करी पत्तियां
चेहरे के टेक्सचर को सुधारने के लिए आप करी पत्तियों से तैयार फेसपैक लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर काफी हद तक ग्लो आएगा। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए आधी कटोरी करी पत्तियां लें। अब इन पत्तियों कोे अच्छे से पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल की कुछ बूंदे मिक्स कर दें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। नियमित रूप से इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। साथ ही आपकी स्किन टेक्चर को सुधारा जा सकता है।
स्किन पर निखार पाने के लिए आप चेहरे पर कई तरह के नैचुरल फेसपैक लगा सकते हैं। इन फेसपैक से स्किन को नुकसान होने का खतरा कम रहता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी है तो किसी भी फेसपैक का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Published on:
03 Dec 2021 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
