
Fatigue Symptoms
Fatigue Symptoms: सोकर उठने के बाद अक्सर शरीर में थकान बनी रहती है, बॉडी में थकान के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि थकान के ज्यादा बने रहने से शरीर को बहुत सारी समस्यायों का कारण बन सकता है। इस स्थिति को मेडिकल साइंस में क्रोनिक फटीग सिंड्रोम भी कहा जाता है, इसके होने पर बॉडी को बहुत ही ज्यादा थकावट और दर्द महसूस होती है। इसलिए जानिए क्या है क्रोनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षण और जानिए इसके उपायों के बारे में भी।
सबसे पहले जानिए कि सुबह उठते ही क्यों होती है थकान
कई बार सोके उठने पर ब्लड प्रेशर बढ़ने या घटने लगता है, जिसकी वजह से आपको घबराहट शुरू हो जाती है, इसकी कमी के कारण आपके रोगों के लड़ने कि क्षमता कमजोर होने लगती है। कई गंभीर बीमारियां जैसे कि डायबिटीज या हाइपरटेंशन भी इन्ही के कारण होता है, अक्सर ये समस्या तब होती है, जब बॉडी में विटामिन डी की कमी रहती हो। इन्हीं कारणों से हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, जकड़न के जैसी अन्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। इन्हीं के कारण शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है और व्यक्ति थका हुआ महसूस करता है।
जानिए क्रोनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षणों के बारे में
मूड का तेजी से बदलना
सिरदर्द के साथ बॉडी में पेन बने रहना
किसी भी काम पर ठीक से फोकस न कर पाना
मसल्स में सूजन और दर्द का बने रहना
गले में दर्द के साथ लिम्फ नोड्स में सूजन का बने रहना
बुखार के साथ बॉडी पेन होना
शरीर में थकावट का बने रहना और चाल-फेर में दिक्कतें होना
यह भी पढ़ें: अलसी के बीज की तासीर होती है गर्म, जानिए गर्मी के मौसम में इनका सेवन करते समय कौन सी सावधानियों को बरतना चाहिए
इन लक्षणों से कैसे निजात पाया जा सकता है
- नाश्ते में अखरोट, मूंगफली, बादाम, काजू का भरपूर मात्रा में सेवन करना।
-हरी सब्जियां जब भी खाएं तो इस बात का खासतौर पर ध्यान में रखें कि ये ज्यादा तेल-मसाले में न पकी हों, वहीं इन्हें ज्यादा देर तक न भूनें।
-हरी सब्जियों को उबाले और इसके पानी को भी पियें
-ब्रेकफास्ट में रोटी, दलिया, दही, अंकुरित अनाज आदि को डाइट में शामिल कर सकते हैं, इससे बॉडी को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलेगा।
यह भी पढ़ें: दिमाग को तेज बना के रखने से लेकर याददाश्त को बनाता है तेज, जानिए इस लाल रंग के फ्रूट के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Updated on:
25 May 2022 10:14 am
Published on:
25 May 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
