
अगर आपको भी अचानक से खड़े होने पर आता है चक्कर तो अपनाएं ये आसान मसल्स एक्सरसाइज
ऐसे कई सॉरी लोग हैं जिन्हें अचानक से खड़े होने पर चक्कर आता है। हो सकता है ऐसा आपके साथ रोज रोज ना होता हो। परंतु कभी-कभी जब आप अचानक से खड़े होते हैं तो आपका सर चकरा जाता है। आज के इस आर्टिकल में इसी के पीछे के कारण को हम आपको बताएंगे । साथ ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपको अचानक खड़े होने पर चक्कर आता है तो आपको किन मसल्स एक्सरसाइज का सहारा लेना चाहिए ताकि आप इस चीज से छुटकारा पा सके और हेल्दी लाइफ़स्टाइल पा सके।
अचानक से उठ के खड़े होने पर यदि आपको भी आपको चक्कर आ जाता है। इसके पीछे का कारण आपके शरीर का एक जगह इस्थुल हो जाना हो सकता है। हो सकता कि आप काफी देर से एक जगह बैठे हो और अचानक से उठकर खड़े हो जाए । ऐसा करने से आपको चक्कर आ सकता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप जहां भी बैठे हैं वांहा से उठने से पहले थोड़ा खुद को हिलाए । अचानक ही उठकर खड़े ना हो जाए । साथ ही अगर आपने कुछ खाया भी ना हो सुबह से तो इस कारण से भी ऐसा हो सकता है।
यदि आप सिरदर्द ,चक्कर आने से परेशान हैं तो अपनी लाइफस्टाइल को चेंज करने की जरूरत है। जैसे कि नींद को प्रॉपर लेना, रोजाना 8-10 ग्लास पानी का सेवन करना,व्यायाम करना और नाश्ते में फ्रूट्स को जरूर शामिल करना। तनाव को अपने ऊपर हावी न होने देना। इसके साथ ही समय-समय पर अपने बॉडी को रेस्ट देते रहना। ऐसा करने से आप फिट भी रहेंगे। उपर दिए गए टिप्स को जरूर अपने लाइफ स्टाइल में शामिल करें।
अगर आप अपने लाइफ में अधिक फास्ट फूड का सेवन कर रहे हैं तो यह भी आपके चक्कर आने का कारण हो सकता है। ध्यान दे फास्ट फूड आपके पेट को तो भर देता है । किंतु आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं दे पाते हैं। जिसका असल असर धीरे-धीरे आपके शरीर पर दिखना शुरु हो जाता है आपको कमजोरी महसूस होने लगती है। फैट बढ़ जाता है परंतु ताकत घट जाती है।
इन मसल्स एक्सरसाइज को अपनाकर कर सकते हैं इस समस्या को ठीक
एक्यूप्रेशर का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कि आप इस चक्कर की समस्या से हमेशा हमेशा के लिए निजात पाए तो कुछ एक्सरसाइज है जो आपको अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। जिसमें से एक्यूप्रेशर एक है यह आपके कुछ ऐसे पॉइंट्स और न नस को दबाने से आपके चक्कर को ठीक कर सकता है।
सूर्य नमस्कार चक्कर को ठीक करने के लिए रामबाण साबित हो सकता है । आपको सुबह उठकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए ऐसा करने से आपको दिनभर ऊर्जा प्राप्त होती रहेगी। और आप कभी भी अचानक उठकर खड़े भी हो तब भी आपको चक्कर महसूस नहीं होगा। ब्रेन एक्सरसाइज जरूर करें। चक्कर को ठीक करने के लिए आप अपने हवेली में ब्रेन एक्सरसाइज को भी शामिल कर सकते हैं ऐसा करने से भी आपके चक्कर की समस्या दूर हो सकती है।
Updated on:
10 Feb 2022 12:58 pm
Published on:
10 Feb 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
