20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें तस्वीरें: सर्दी-जुकाम में अलसी का बीज रामबाण, ऐसे करें इस्तेमाल

अलसी के बीज न सिर्फ ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, बल्कि इनके सेवन से सर्दी—जुकाम में भी आराम मिलता है। खांसी व जुकाम होने पर अलसी को साफ करके धीमी आंच से तवे पर भून लें, इससे भी आपको आराम मिलेगा। इससे वात-कफ दोष विकार ठीक होते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 11, 2023

सबसे पहले अलसी को साफ करके धीमी आंच पर भून लें

धीमी आंच पर भूनें, फिर पाउडर बना लें: सबसे पहले अलसी को साफ करके धीमी आंच पर भून लें। फिर इन्हें पीस लें और फिर पानी के साथ सुबह—शाम लें। आप इसमें आधी मात्रा में मिश्री भी मिला सकते हैं। इसे शहद से भी चूर्ण के रूप में ले सकते हैं।

अलसी की चाय भी पी सकते हैं

चाय की तरह करें सेवन: अलसी की चाय भी पी सकते हैं, इसके लिए अलसी के बीजों को कूटकर पानी में उबाल लें। फिर छानकर उसमें गुड़ या फिर शहद मिला लें। इससे भी खांसी में फायदा होगा।

अलसी के बीजों से का काढ़ा भी बनाया जा सकता है

काढ़े में भी उपयोगी : अलसी के बीजों से का काढ़ा भी बनाया जा सकता है। इसके नियमित सेवन से खांसी और अस्थमा में राहत मिलती है। सर्दियों में आप इस काढ़े में शहद भी मिला सकते हैं। इससे बनाने के लिए 3 ग्राम अलसी के चूर्ण को, 250 मिली उबले हुए पानी में डालें। इसे 1 घण्टे तक छोड़ दें। इसमें थोड़ी चीनी मिलाकर सेवन करें। इससे सूखी खांसी तथा अस्थमा में लाभ होता है।

अलसी का पानी भी बेहद फायदेमंद होता है

अलसी का पानी: अलसी का पानी भी बेहद फायदेमंद होता है। 12 घंटे तक पानी में अलसी को भिगोकर रखें और फिर सुबह के समय उस पानी को पी लें। इससे भी खांसी और जुखाम में मदद मिलती हैं।