26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं लाभदायक होता है फुल क्रीम दूध जानें इसे पीने के फायदे

कुछ लोगों का ये मानना होता है की फुल क्रीम दूध पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है । वहीं कुछ लोग फुल क्रीम दूध पीने से परहेज़ करते हैं। इसके उनके अलग अलग कारण हो सकते हैं। कुछ लोग लैक्टोस इंटोलेरेंट होते हैं तो कुछ लोग नहीं चाहते कि फुल क्रीम दूध की वजह से उनका वजन बढ़े। बचपन से लेकर आज तक आपने दूध पीने के बहुत लाभों के बारे में सुना होगा। सबसे बड़ा लाभ है कैल्शियम। कैल्शियम हमारी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

2 min read
Google source verification
Full cream milk is beneficial for health,

Full cream milk is beneficial for health,

नई दिल्ली : लेकिन कुछ फुल क्रीम दूध का सेवन नहीं करते हैं उनका ये मानना होता है की फुल क्रीम दूध में अधिक फैट होता है। इसलिए वजन कम करने वाले लोग अक्सर इसे नहीं पीते हैं या लो फैट मिल्क का विकल्प चुनते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार फुल क्रीम दूध में विटामिन ए बी सी डी और ई साथ में पोटेशियम होता है। जब दूध में से फैट की कुछ मात्रा कम की जाती है तो उस दूध से विटामिन ए विटामिन बी12 और डी भी निकल जाते हैं। यही नहीं दिल को स्वस्थ रखने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड की भी मात्रा घट जाती है। जो हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।

फुल क्रीम दूध से होने फायदे

1. फुल क्रीम दूध मिल्क में पौष्टिक तत्त्व मात्रा
दूध में काफी आवश्यक तत्त्व जैसे विटामिन ए ई डी और सी कैल्शियम, पोटेशियम आदि होते हैं। अगर आप लो फैट मिल्क का चुनाव करते हैं तो उसमें फैट मिल्क के मुकाबले काफी कम मात्रा में यह पौष्टिक तत्त्व पाए जाते हैं। लो फैट मिल्क में अधिकतर फैट हटा दिया जाता है और उसके साथ ही बहुत से जरूरी तत्त्व भी दूध से निकल जाते हैं। इसलिए अगर आप फैट मिल्क पीते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए अधिक बेहतर होगा।

2. फुल क्रीम दूध से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की चिंता
दूध में सैचुरेटेड फैट होते हैं जोकि कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाते हैं और हृदय रोगों से भी जुड़े हुए हैं। फैट मिल्क में 3.5% फैट लो फैट मिल्क में 1% फैट और स्किम्ड मिल्क में केवल 0.5% फैट होते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग स्किम्ड और लो फैट दूध पीना ही अधिक पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप फैट मिल्क भी पीते हैं तो इसके नकारत्मक परिणामों को साबित करने के लिए कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। इसलिए पूरी तरह से यह नहीं कहा जा सकता है कि फुल क्रीम दूध से आपको हृदय रोग हो सकते हैं।

3. मेटाबॉलिक सिंड्रोम का रिस्क होता है कम
फूल क्रीम दूध में विटामिन और मिनरल काफी अधिक होते हैं और इसका सेवन करने से आपका मेटाबॉलिक सिंड्रोम का रिस्क कम हो सकता है। अगर आप फैट मिल्क पीते हैं तो इससे आपका इंसुलिन रेजिस्टेंस का रिस्क भी कम होता है। इससे आपका मोटापा बढ़ने का खतरा भी कम होता है। सुरक्षित रहने के लिए एक दिन में केवल एक गिलास दूध का ही सेवन करें। अगर आप किसी ऐसे शेक या स्मूदी का सेवन कर रहे हैं जिसमें दूध शामिल होता है। तो आपको केवल एक गिलास का ध्यान रखना चाहिए।

4. विटामिन डी की कमी होती है पूरी
फूल क्रीम मिल्क आपकी हड्डियों के लिए ज्यादा लाभदायक होता है क्योंकि इसमें कैल्शियम के साथ साथ विटामिन डी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। आजकल विटामिन डी की कमी बहुत देखने को मिल रही है। इसलिए आपको ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए जिनमें विटामिन डी मौजूद हो। अगर आप सीमित मात्रा में फुल क्रीम दूध का सेवन करेंगे तो इससे आप को कोई हानि नहीं पहुंचने वाली।

फुल क्रीम दूध में काफी सारे अच्छे गुण होते हैं लेकिन इसमें अधिक फैट और कैलोरीज़ होते हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए आप को रोजाना इसकी मात्रा का जरूर ध्यान रखना चाहिए। जब तक आप इसका सेवन सीमा में कर रहे हैं तब तक आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाले हैं।