16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gastrointestinal Conditions: कैसे करें पाचन शक्ति को दुरुस्त और बनाए डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पाचन शक्ति को मजबूत बना सकते हैं। और अपने डाइजेस्टिव सिस्टम को भी सही रख सकते हैं ताकि आपको गैस अपच की समस्या ना हो।

2 min read
Google source verification
gastrointestinal tract signs and symptoms

Gastrointestinal Conditions: कैसे करें पाचन शक्ति को दुरुस्त और बनाए डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्थितियां पाचन तंत्र के विकार हैं, एक व्यापक और जटिल प्रणाली जो पानी को अवशोषित करने और शरीर के उपयोग के लिए पोषक तत्वों, खनिजों और विटामिनों को निकालने के लिए भोजन को तोड़ती है, जबकि फिर अवशोषित अपशिष्ट को हटाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में बताने जा रहे हैं। पाचन विकारों के लक्षण स्पष्ट रूप से हर स्थिति में और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होते हैं। हालांकि, अधिकांश गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के लिए कुछ लक्षण आम हैं।

1.पेट में परेशानी (सूजन, दर्द या ऐंठन)
2.अनजाने में वजन कम होना
3.उल्टी और जी मिचलाना
4.एसिड भाटा (नाराज़गी)
5.दस्त, कब्ज (या कभी-कभी दोनों)
6.मल असंयम
7.थकान
8.भूख में कमी
9.निगलने में कठिनाई।

इस समस्या से राहत पाने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ आदतों को अपनाना होगा। जैसे की समय पर भोजन, भरपुर मात्रा में पानी पीना, एवम् एक्सरसाइज़ आदि।


पानी भरपूर मात्रा में पिए
कुदरत द्वारा हमें प्रदान किया गया पानी हमारे लिए बहुमूल्य है। ज्यादातर लोग दिनभर में बहुत कम पानी पीते हैं। हमें एक दिन में लगभग 2 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए। अगर आपका पाचन तंत्र ठीक नहीं है तो आप इसे अधिक पानी पीकर भी काफी हद तक मजबूत कर सकते हैं। इससे शरीर में पानी की पूर्ति तो होती ही है, साथ ही भोजन पचने में भी आसानी होती है।

फास्ट फूड को ना कहें
यदि आप चाहते हैं कि आपको गैस की समस्या ना हो तो फास्ट फूड को हमेशा ना खाएं। जितना हो सके फास्ट फूड को ना कहें। अपने रोजाना के खाने में भी तेल मसाले की मात्रा थोड़ी कम रखे , हो सके तो खाने के अंत में दही का सेवन करें । यदि खाना अधिक तेल मसाले से भरा है तो दही को अवश्य ही अपने खाने में शामिल करें इससे आपको पचाने में आसानी होगी।

यह भी पढ़े-Coconut oil vs mustard oil : जानें सरसों और नारियल तेल में से कौन सा तेल है बेहतर

फिजिकल एक्टिविटी
पाचन तंत्र अधिकतर उन्ही लोगो का ख़राब होता है, जो शारारिक काम नहीं करते हैं। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिनका काम शारारिक नहीं होता। ऐसे लोग अपनी दिनचर्या में कुछ शारारिक काम कर सकते है। अगर काम नहीं है तो वे सुबह उठकर टहल सकते हैं।

यह भी पढ़े-एमियोट्रोफिक लैटरल स्लेरोसिस (ALS) का अब हो सकता है सरल ब्लड टेस्ट के ज़रिए निदान