28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हलीम के बीज: महिलाओं की सेहत के लिए वरदान, जानें इसके 3 फायदे

हलीम के बीज का सेवन करने से हमें कई तरह के लाभ होते हैं। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जैसे कि विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, और फोलेट। ये सभी तत्व सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। हलीम के बीज का सेवन करना महिलाओं को विभिन्न समस्याओं से निजात पाने में मदद कर सकता है और इसका सेवन करना वजन को कम करने में भी सहायक हो सकता है। चलिए, इसके फायदों को सरल हिंदी में जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
halim-seeds.jpg

Halima Seeds: A boon for women's health, know its 3 benefits

हलीम के बीज के फायदे

अनयिमित पीरियड्स में फायदेमंद
अनयिमित पीरियड्स की समस्‍या को दूर करने के लिए हलीम के बीज का सेवन करना महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हलीम के बीजों में ऐसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं, जो अनयिमित पीरियड्स की समस्‍या को दूर करने में मदद करते हैं। हलीम के बीज में फाइटाकेमिकल्‍स होता है। यह एस्‍ट्रोजन की तरह काम करते हैं। जिसकी मदद से अनियमित पीरियड्स और दर्द की समस्‍या को दूर करने में मदद मिलती है।

वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने के लिए हलीम के बीज का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। हलीम के बीज में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और भूख भी कम लगती है। जिससे वजन को कम करने में मदद मिलती है।

हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने में फायदेमंद
शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के लिए हलीम के बीज का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। हलीम के बीज में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इसका हर रोज सेवन करने से शरीर में खून बढ़ता है और एनीमिया की शिकायत दूर होती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के बाद उन्हें हलीम के बीज खिलाया जाता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।