
नई दिल्ली। Benefits of Karela: करेले का नाम सुनते ही कड़वेपन का ख्याल आ जाता है। हरे या गहरे हरे रंग की इस सब्जी का स्वाद भले ही मन को न भाए पर इसमें ढेरों एंटी-ऑक्सीडेंट और जरूरी विटामिन पाए जाते हैं। करेले का सेवन हम कई रूपों में कर सकते हैं। हरी सब्जियों के बीच आकर्षित करने वाला करेला स्वाद में भले ही कड़वा लगता हो, लेकिन इससे होने वाले फायदे जरूर मीठे होते हैं। मनुष्य के लिए करेला परम हितकारी और औषधीय गुणों का भंडार है।
करेले में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, बी और सी पाए जाते हैं। इसके अलावा कैरोटीन, लूटीन, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे से फ्लोवोंवाइड भी पाए जाते हैं। भूख को बढ़ाकर करेला हमारी पाचन शक्ति को सुधारता है। पचने में करेला हल्का होता है। करेला एक ऐसी सब्जी है, जो काफी सारी बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित होती है। करेले के फायदे के बारे में।
करेले के फायदे
Updated on:
13 Oct 2021 01:58 pm
Published on:
13 Oct 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
