26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज खाएं चूना…ये होंगे फायदे… फिर भूल जाएंगे किसी को चूना लगाना

रोज खाएं चूना...ये होंगे फायदे... फिर भूल जाएंगे किसी को चूना लगाना...

3 min read
Google source verification
chuna

चूना लगाना...यह एक कहावत है, लेकिन इसकी वजह से ही चूना लोगों की नजरों में बुरा बन जाता है। चूंकि, जब आप चूने के फायदे के बारे में जानेंगे, तो फिर आप न तो आप ये कहावत कहेंगे...न ही किसी को चूना लगाने के बारे में सेाचेंगे। चूने को लेकर कई शोध हुए हैं और इसमें साबित हो चुका है कि चूने में छिपा है करीब ७० बीमारियों का सटीक ईलाज। चौंक गए न आप! दरअसल, चूने में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेरटरी मौजूद होते हैं, जो आपको कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। इसी के साथ ही चूने में कैल्शियम कार्बोनेट और मैग्नीशियम कार्बोनेट भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी बॉडी को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। चूना बच्चों की हाइट बढ़ाने में भी बेहद कारगर है। इसकी मदद से आप कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन पा सकते है। इस आप गेहूं के दाने के बाराबर मात्रा में कई तरीकों जैसे पानी, दाल, दही या जूस के साथ ले सकते हैं। आगे जानिए चूने के फायदे

chuna

रोज जूस में गेहूं के दाने के बराबर चूना मिलाकर पीना चाहिए। इससे आपके स्पर्म काउंट बढ़ते हैं और फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है।

chuna

बच्चों को रोज खाने में या पानी के साथ गेहूं के दाने के बराबर चूना देना चाहिए। इससे बच्चों की हाइट बढ़ाने में मदद मिलेगी।

chuna

अगर आप रोज अपनी डाइट में गेहूं के दाने के बराबर चूना लेते हैं, तो आपको याददाश्त बढ़ाने में मदद मिलती है।

chuna

पीलिया हो जाने पर रोज जूस में या पानी में चूना मिलाकर पीना चाहिए। इससे पीलिया की प्रॉब्लम दूर हो जाती है।

chuna

गेहूं के दाने के बराबर चूना रोज पानी में मिलाकर पीने से आपकी आंखों की ज्योति तेज होती है।

chuna

रोज गेहूं के दाने के बराबर चूना खाने से पीरियड्स रेगुलर होने लगते हैं। इसी के साथ ही इस दौरान दर्द की समस्या भी कम होती है।