script

Cardamom Water Benefits: जानिए इलायची का पानी पीने से शरीर में होने वाले ढेरों फायदे के बारे में

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2021 03:39:25 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Cardamom Water Benefits: इलायची जहां खाने के स्वाद और खुशबू का बढ़ाती है वहीं ये सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होती है।आपको भी इससे होने वाले फायदों के बारे में जानना चाहिए।

Cardamom Water Benefits

Cardamom Water Benefits

नई दिल्ली। Cardamom Water Benefits: इलायची जिसका इस्तेमाल आप रोज के खाने में मसाले के रूप में करते ही होंगें। ये खाने में महक के साथ स्वाद को भी दो गुना ज्यादा बढ़ा देती है। वहीं इसे बहुत लोग चाय में इस्तेमाल करते हैं। पर इलायची सिर्फ खुशबू और स्वाद को नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसे आयुर्वेद में भी औषधि के रूप में माना जाता है। जो शरीर से ढेरों बीमारियों को दूर करने में लाभदायक होती है। इलायची के साथ-साथ इसके पानी के भी अनेकों फायदे हैं जैसे कि ये नींद न आने की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होता है। इलायची में अनेकों तत्त्व पाए जाते हैं जैसे कि आयरन,फॉस्फोरस,फाइबर आदि। जिसका सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।
तो चलिए इलायची से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं
कोल्ड और कफ को दूर रखने में होता है असरदार
सर्दी-जुकाम से तो आप पीड़ित होते ही रहते होंगें। मौसम में होने वाले बदलाव से या एलेर्जी से ये कभी भी हो जाता है। लेकिन माना जाता है कि यदि आप रोजाना इलायची के पानी का सेवन करेंगें तो ये बीमारी आपसे दूर ही रहेगी। इलायची का पानी इम्युनिटी को बूस्ट करने का काम करता है। यदि आपकी इम्युनिटी बूस्ट रहेगी जो छोटी-छोटी बीमारियों से आप बचें रहेंगें।
Cardamom Water Benefits: जानिए इलायची का पानी पीने से शरीर में होने वाले ढेरों फायदे के बारे में
पाचन
माना जाता है कि यदि आपको अपनी पाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाना है तो इलायची का पानी लाभदायक हो सकता है। इसके रोजाना सेवन से शरीर से बीमारियां दूर हो सकती हैं जैसे कि अपच,एसिडिटी, कब्ज की समस्या आदि। इसलिए आपको खाली पेट एक गिलास इलायची का पानी जरूर पीना चाहिए।
Cardamom Water Benefits: जानिए इलायची का पानी पीने से शरीर में होने वाले ढेरों फायदे के बारे में
दातों के लिए होता है लाभदायक
इलायची का सेवन मुँह से आने वाली महक को तो दूर करता है। लेकिन इसके पानी की बात करें तो ये छाले व मुँह से जुड़े हुए कुछ समस्याओं को दूर करने में भी फ़ायदेमन्द साबित होता है। वहीं ये दातों को मजबूत रखता है इसलिए इलायची का पानी सेहत के साथ-साथ ओरल हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है।
Cardamom Water Benefits: जानिए इलायची का पानी पीने से शरीर में होने वाले ढेरों फायदे के बारे में
वेट लॉस
यदि आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो इलायची के पानी का सेवन कर सकते हैं। इलायची में भरपूर मात्रा में डाइटरी फाइबर, कैल्शियम,पोटैशियम और एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे तत्त्व पाए जाते हैं। जो आपके वेट को कंट्रोल में रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।
Cardamom Water Benefits: जानिए इलायची का पानी पीने से शरीर में होने वाले ढेरों फायदे के बारे में
स्ट्रेस
माना जाता है कि इलायची की महक ही आपको तरोताजा कर देती है जिससे कि आप अपना स्ट्रेस भूल जाते हैं। वहीं इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्त्व स्ट्रेस और तनाव को कम करने में आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। इसलिए रोजाना आप एक गिलास इलायची के पानी का सेवन जरूर करें।
Cardamom Water Benefits: जानिए इलायची का पानी पीने से शरीर में होने वाले ढेरों फायदे के बारे में

ट्रेंडिंग वीडियो