
काले चने के स्वास्थ्य लाभ
नई दिल्ली। काले चने के सेवन से सेहत में अनेकों असर पड़ते हैं। काला चना अनेकों तत्वों से भरपूर होता है, इसमें प्रोटीन, विटामिन्स, फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। काला चना स्वाद में तो बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, वहीं सेहत को भी अनेकों लाभ पहुंचाता है। आप इन्हें अनेकों तरीकों से सेवन कर सकते हैं जैसे कि खाने में सलाद के रूप में, सब्जी के रूप में, सूखे चने आदि तरीकों से आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। काले चने को यदि आप रोज खाते हैं तो इससे अनेकों बीमारियां दूर होती जाती हैं।
तो चलिए जानते हैं काले चने के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में।
वेट लॉस में होता है कारगर
यदि आप रोजाना काले चने को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो ये वजन कम करने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। बहुत सारे विशेषज्ञों का ये मानना है कि काले चने के रोजाना सेवन से वेट कम हो जाता है। काला चना फाइबर से भरपूर होता है साथ ही साथ ये अनेकों बीमारियों को भी शरीर से दूर करता है। यदि आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो ऐसे में सुबह के समय रोजाना इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके सेवन से अधिक समय तक पेट भरा हुआ रहता है। इस वजह से आप थोड़ा-थोड़ा करके इसे खा सकते हैं। वहीं शरीर को अनेकों प्रकार का प्रोटीन भी मिलता है।
इम्युनिटी को बनाता है मजबूत
यदि आपकी इम्युनिटी कमजोर है और आप इसे मजबूत बनाना चाहते हैं तो काला चना आपके लिए एक प्रकार से सुपर फ़ूड साबित हो सकता है। काला चना का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होते हैं। काले चने में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके सेवन से पाचन तंत्र काफी हद तक मजबूत होता जाता है। वहीं ये शरीर से हानिकारक पदार्थों को भी दूर रखता है। आप काले चने को सुबह नाश्ते में या शाम को भूख लगने में खा सकते हैं। ये बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं इसलिए इन्हें स्नैक्स की तरह भी डाइट में शामिल किया जा सकता है।
कोलेस्ट्रॉल
कोलेस्ट्रॉल का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। काले चने में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। काले चने में घुनलशील फाइबर होता है। काले चने के सेवन से सम्पूर्ण सेहत लंबे समय तक स्वस्थ भी रहती है। वहीं ये दिल की सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। काले चने का सेवन शरीर से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होता है। आप काले चने को अनेकों प्रकार से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जैसे कि सब्जी के रूप में, इसे उबाल कर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।
फाइबर से होता है भरपूर
काला चना फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है। काला चना सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यदि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है और इसकी कमी को आप पूरा करना चाहते हैं तो फाइबर और प्रोटीन युक्त काले चने को अपनी रोज की डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे अनेकों लाभ मिलेंगें वहीं ढेरों बीमारियां भी शरीर से दूर होती जाएंगी। इसका सेवन आप अनेकों तरीकों से कर सकते हैं। वहीं ये बच्चों की ग्रोथ में भी मददगार होती हैं।
Updated on:
21 Nov 2021 12:31 pm
Published on:
20 Nov 2021 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
