Health Flash Back 2020 - बीते दशक में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन सहित हासिल कीं कई उपलब्धियां
- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन हुआ लॉन्च ।
- आरोग्य सेतु एप लॉन्च हुआ ।

UMMEED-2021: बीते दशक में कई जनकल्याणकारी योजनाओंं की शुरुआत की गई। जानिए सेहत से जुड़ी वे अन्य बातें जो वर्ष 2020 और 2010-2020 के बीते दशक में खास रहीं-
तारीख 02.04.2020 -
आरोग्य सेतु ऐप हुआ लॉन्च - सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया। इस एप को शुरुआती १३ दिनों में ही पांच करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया।
उम्मीद- 2021 : - नए साल में कोरोना को हरा कर रहेंगे, वैक्सीन पर होगा भरोसा
तारीख 15. 04. 2020 -
डिजिटल हैल्थ मिशन घोषित -पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हैल्थ मिशन की घोषणा की। इसमें हैल्थ कार्ड मिलेगा, जिसमें मरीज की जानकारी होगी।
तारीख 21. 04. 2014 -
भारत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की। इसके बाद दुनिया के अन्य देशों में भी योग दिवस मनाया जाने लगा।
उम्मीद-2021 : बीमारियों से बचाव का कवच हमें खुद बनाना होगा
तारीख 25. 12. 2014 -
मिशन इंद्रधनुष योजना बच्चों के लिए लॉन्च की गई। इसमें सात बीमारियों के टीके बच्चों को लगाए जाते हैं।
तारीख 01. 04. 2014 -
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य बीपीएल धारकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Health News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi