scriptHealth Flash Back 2020 – बीते दशक में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन सहित हासिल कीं कई उपलब्धियां | Health Flash Back 2020: National Digital Health Mission launched | Patrika News

Health Flash Back 2020 – बीते दशक में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन सहित हासिल कीं कई उपलब्धियां

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2020 12:39:54 am

– नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन हुआ लॉन्च ।
– आरोग्य सेतु एप लॉन्च हुआ ।

Health Flash Back 2020 - बीते दशक में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन सहित हासिल कीं कई उपलब्धियां

Health Flash Back 2020 – बीते दशक में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन सहित हासिल कीं कई उपलब्धियां

UMMEED-2021: बीते दशक में कई जनकल्याणकारी योजनाओंं की शुरुआत की गई। जानिए सेहत से जुड़ी वे अन्य बातें जो वर्ष 2020 और 2010-2020 के बीते दशक में खास रहीं-

तारीख 02.04.2020 –
आरोग्य सेतु ऐप हुआ लॉन्च – सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया। इस एप को शुरुआती १३ दिनों में ही पांच करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया।

उम्मीद- 2021 : – नए साल में कोरोना को हरा कर रहेंगे, वैक्सीन पर होगा भरोसा

तारीख 15. 04. 2020 –
डिजिटल हैल्थ मिशन घोषित -पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हैल्थ मिशन की घोषणा की। इसमें हैल्थ कार्ड मिलेगा, जिसमें मरीज की जानकारी होगी।

तारीख 21. 04. 2014 –
भारत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की। इसके बाद दुनिया के अन्य देशों में भी योग दिवस मनाया जाने लगा।

उम्मीद-2021 : बीमारियों से बचाव का कवच हमें खुद बनाना होगा

तारीख 25. 12. 2014 –
मिशन इंद्रधनुष योजना बच्चों के लिए लॉन्च की गई। इसमें सात बीमारियों के टीके बच्चों को लगाए जाते हैं।

तारीख 01. 04. 2014 –
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य बीपीएल धारकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो