scriptस्वास्थ्य मंत्री ने दिए दिसंबर तक अस्पताल का निर्माण पूरा करने के निर्देश | Patrika News
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए दिसंबर तक अस्पताल का निर्माण पूरा करने के निर्देश

मंत्री ने गोकाक तालुक में अंकलागी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। इसे 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जा रहा है।

बैंगलोरSep 12, 2024 / 08:43 pm

Nikhil Kumar

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने बुधवार को बेलगावी में गोकाक मातृ एवं शिशु अस्पताल का दौरा किया। 100 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर के अंत तक काम पूरा करने के निर्देश दिए।इस बीच, मंत्री ने तालुक सार्वजनिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल को 3.5 करोड़ रुपए के अनुदान का लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त, गोकाक तालुक में अन्य प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के विकास के लिए कुल सात करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे।
मंत्री ने कहा, हम लोगों को सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। हमारा ध्यान हर क्षेत्र में सुविधाओं और सेवाओं में सुधार पर है। मंत्री ने गोकाक तालुक में अंकलागी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। इसे 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Hindi News / Health / स्वास्थ्य मंत्री ने दिए दिसंबर तक अस्पताल का निर्माण पूरा करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो