19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 वर्षीय सीईओ को सुबह जॉगिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, फिर इस गैजेट ने बचाई जान

Heart attack while jogging: युवाओं में हार्ट अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं, हाल ही यूके से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक 42 वर्षीय युवा ने हार्ट अटैक आने पर सजगता दिखाई और अपनी स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी जान बच गई। हार्ट अटैक के समय शुरुआती मिनट बेहद कीमती होते हैं, ऐसे में जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचना चाहिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 09, 2023

हैल्दी लाइफ स्टाइल और रेगुलर एक्सरसाइज के बावजूद युवाओं को हार्ट अटैक की समस्याएं हो रही हैं,

42 वर्षीय सीईओ को सुबह जॉगिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, फिर इस गैजेट ने बचाई जान

इन दिनों फिटनेस फ्रीक युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं, हैल्दी लाइफ स्टाइल और रेगुलर एक्सरसाइज के बावजूद युवाओं को हार्ट अटैक की समस्याएं हो रही हैं, हालही एक नामी कम्पनी के सीईओ पॉल वफाम रोज की तरह जॉगिंग कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें बहुत तेजी से सीने में दर्द शुरू हा गया। पॉल को पता चल गया कि यह दर्द सामान्य नहीं था। पॉल ने बताया कि मेरी छाती में जकड़न महसूस हुई और मैं हाथों और घुटनों के बल सड़क पर था। छाती एकदम से टाइट हो गई, मुझे समझ आ गया कि ये दर्द सामान्य नहीं है।

स्मार्ट वॉच की मदद ली
पॉल ने उस समय स्मार्ट वॉच पहनी थी, जिससे वे दर्द के बीच कॉल लगाने में कामायाब हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी लौरा को फोन किया। संयोग से लौरा उनसे सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर थी। लौरा ने फटाफट कार में पॉल को हॉस्पिटल पहुंचा दिया। डॉक्टरों ने पाया कि पॉल को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एक धमनी में पूरी तरह से रुकावट थी। पॉल के लिए यह चौंकाने वाली स्थिति थी, क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखते हैं। उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी हुई, अब वे सही हैं।

15 मिनट से अधिक समय तक सीने में दर्द
दिल का दौरा पड़ने पर 15 मिनट से अधिक समय तक सीने में दर्द हो सकता है। कुछ लोगों में इसके हल्के लक्षण दिखते हैं, तो कुछ में गंभीर। इन लक्षणों को समझकर रोगी को जल्द से जल्द हॉस्पिटल जाना चाहिए। बेचैनी, दबाव और
सीने में भारीपन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, ये चेतावनी के संकेत हो सकते हैं, तुरंत हॉस्पिटल पहुंचना चाहिए।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।