6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Blood Pressure Remedies: हाई ब्लड प्रेशर को कांट्रोल में लाने के घरेलू उपाय

आप अगर हाई ब्लड प्रेशर के मरिज़ है तो इन घरेलू उपायों से आप का बीपी जल्दी नियंत्रित में आ सकता है। जानिये ये टिप्स जो देंगी हाई ब्लड प्रेशर से निजाद।

2 min read
Google source verification
high_blood_pressure_remedies.jpeg

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आज के दौर में काफी आम हो गई है। कई लोग इस से जुझ रहे हैं। खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप घर में भी कई ऐसे उपाय कर सकते है जो आप को तुरंत आराम दिला सकता है। मरिज़ घरेलू उपाय से भी अपना ब्लड प्रेशर को कांट्रोल में रख सकते है।

लहसुन का करें सेवन

हाई ब्लड प्रेशर मरिज़ों के लिए लहसुन बहुत लाभकारी साबित होता है। लहसुन के सेवन से आपका बीपी नियंत्रित रहता है और ये हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से निजाद पहुचाता है। आप लहसुन को आपने खाने में एड कर सकते है, ये बेहद स्वादिष्ट भी होता है।

नमक का कम करें इस्तमान

हाई बीपी के जुझ रहे मरिज़ों को नमक को अपने खाने में कम से कम इस्तमाल करना चाहिए। हाई ब्लड प्रेशर में नमक आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। अधिक नमक का सेवन करना भी हाई बीपी का एक कारण हो सकता है।

काली मिर्ची का पानी है लाभकारी

बीपी के बढ़ने पर गुनगुने पानी में काली मिर्ची डाल कर पीने से जल्द आराम मिल सकता है। आप को 2 घंटों के अंतराल में इसे पीना होगा, इससे आपका बीपी नियंत्रित में आ जाएगा।

अलसी

अलसी बीपी कांट्रोल करने में फायदेमंद होता है। इसमें अल्फा लिनोनेलिक एसिड पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है। अलसी के रस में शहद मिला कर उसे रोज़ खाने से जल्द फर्क दिखेगा।

नींबू के रस के फायदे

अगर आप का ब्लड प्रेशर बढ़ जाए तो तुरंत एक ग्लास गुमगूने पानी में नींबू डाल कर पिये। इससे आप का हाई बीपी नियंत्रन में आ सकता है।

करेला

करेला स्वास्थ के लिए काफी लाभकारी होता है। करेला बीपी के मरिज़ों को भी लाभदायक होता है। करेले को आप सब्जी बना कर खा सकते है।