scriptपित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं | Home and Natural Remedies to remove Gallstones | Patrika News
स्वास्थ्य

पित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं

पित्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होने से पथरी बन सकती है। इसलिए इन घरेलू उपयों को अपना सकते हैं।

Oct 16, 2021 / 07:26 pm

Neelam Chouhan

Gallstones

Gallstones

नई दिल्ली। पित्त में पथरी का होना किसी पीड़ा से कम नहीं होता है। आपको बताते चलें कि पथरी कोलेस्ट्रॉल से बनती है। पित्त भोजन को डाइजेस्ट करने में मदद करती है। वहीं पित्त की पथरी को आप घरलू उपायों से भी ठीक कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं पित्त को पथरी को इन उपायों की मदद ठीक किया जा सकता है।
नाशपाती
नाशपाती का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। आपको बताते चलें कि अमेरिकन एसोसिएशन के अनुसार ज्यादातर पित्त में पथरी कोलेस्ट्रॉल के बनने से होती है। नाशपाती में प्रोटीन उचित मात्रा में पाया जाता है। वहीं नाशपाती का सेवन पथरी को जमा होने से रोकता है।
पित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं
पुदीना
पुदीने की बात करें तो इसमें टेरपिन नामक तत्त्व पाया जाता है। जो पथरी को घुलाने में मदद करता है। आप पुदीने के रस के साथ इसकी पत्तियों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं
नींबू का रस
नींबू का रस में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। ये लिवर में कोलेस्ट्रॉल को बनने से रोकते हैं। आप खाली पेट नींबू का रस का रोजाना सेवन कर सकते हैं।
पित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं
लाल शिमला मिर्च
लाल शिमला मिर्च की बात करें तो इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसमें ज्यादा मात्रा में विटामिन सी होता है। ये पथरी की समस्या को रोकने में फायदेमंद होता है। इसलिए आप डाइट में शिमला मिर्च का सेवन कर सकते हैं।
पित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं

Home / Health / पित्त की थैली को बाहर निकलाने के लिए इन आसान से उपायों को अपना सकते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो