scriptमौसमी रोगों को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे | Home remedies for seasonal health problems | Patrika News

मौसमी रोगों को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Published: Sep 20, 2019 02:44:11 pm

Submitted by:

Divya Sharma

बच्चों से लेकर बुजुर्ग और हर उम्र के व्यक्ति को मौसम में होने वाले बदलावों से नुकसान होता है। जानें कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है।

Home remedies for seasonal health problems

मौसमी रोगों को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

इन दिनों जिस तरह से मौसम में बार-बार बदलाव हो रहे हैं वेसै ही संक्रामक बीमारी, एलर्जी, सर्दी, जुकाम, खांसी व गले में दिक्कत के मामले बढ़ गए हैं। जानें कैसे निजात पा सकते हैं।
अदरक, गिलोय, तुलसी के पत्ते, कालीमिर्च को पीसकर शहद मिलाकर दिन में ३-४ बार चाटें।
कालीमिर्च के साथ मिश्री दिन में 3-4 बार चूसना लाभकारी है।
त्रिकटु या सितोपलादि चूर्ण 2-3 ग्राम शहद संग दिन में 3-4 बार लें।
त्रिभुवनकीर्ति रस शहद या गुनगुने पानी के साथ दिन में 2-3 बार लें।
कब्ज की शिकायत हो तो रात के समय खाना खाने के एक घंटे के बाद एक चम्मच त्रिफला चूर्ण गर्म दूध के साथ लें।

लक्ष्मीविलास रस नारदीय को शहद या गर्म पानी के साथ दिन में 2-3 बार 3-4 दिन तक लें।
खांसी व गले में राहत के लिए लवंगादि वटी, एलादि वटी, व्योषादि वटी, खदिरादि वटी, मिश्री संग कालीमिर्च का चूर्ण, सत्व मुलैठी या कण्ठ सुधारक वटी आदि में से एक को प्रतिदिन 3-4 बार चूसने से राहत मिलेगी।
गले में हो दिक्कत…
गुनगुने पानी में नमक डालकर दिन में 3-4 बार गरारे करें। नींबू की चाय लें। गर्म पानी में थोड़ा बाम या नीलगिरी तेल की कुछ बूंदें डालकर मुंह से भाप लें। राहत मिलेगी।
एक्सपर्ट : डॉ. सी. के. दीक्षित, आयुर्वेद विशेषज्ञ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो