5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skin allergy : अक्सर होती है स्किन एलर्जी तो इस तरह रखें अपनी त्वचा का ध्यान

Skin allergy : स्किन एलर्जी की समस्या से आप परेशान हो चुके हैं। तो अब कुछ घरेलू उपाय से अपनी त्वचा का ध्यान रखें। ताकि आपको बार-बार होने वाली स्किन एलर्जी की समस्या से निजात मिल जाए।

2 min read
Google source verification
बदलते मौसम में स्किन एलर्जी से हैं परेशान, अपनाएं ये 10 तरीके होगा फायदा

Skin allergy

हमारी त्वचा शरीर का सबसे नाजुक अंग होती है। इस कारण जरा सी लापरवाही और ध्यान नहीं देने से खुजली, लालपन, चख्त्ते, सूजन आदि समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप जैसे ही आपकी त्वचा पर इन्फेक्शन के लक्षण नजर आए। तुरंत चिकित्सक को दिखाएं या फिर कुछ घरेलू उपचार करें। जिससे आपको स्किन एलर्जी की समस्या से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें - अच्छी नींद आए इसलिए रोजाना खाएं यह फूड्स।

इस कारण होती है स्किन एलर्जी-

स्किन एलर्जी वैसे तो कई कारणों से होती है। लेकिन इनमें से मुख्य है। धूल, मिट्टी, प्रदूषण के संपर्क में आना, पालतू पशु, अशुद्ध बासी भोजन, कीड़े के काटने, गलत दवाई का उपयोग, शैंपू, परफ्यूम का उपयोग, साफ सफाई का अभाव, त्वचा पर लगाई दवा, लिपस्टिक, साबुन आदि का असर भी होता है।

यह भी पढ़ें - शरीर और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद है अनार।

स्किन एलर्जी से बचने अपनाएं यह घरेलू उपाय-

सेब का सिरका उपयोग करें-

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका प्राकृतिक होता है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जिसे आप चेहरे पर लगाएंगे। तो निश्चित ही संक्रमण खत्म होगा। इसलिए आप सेब के सिरके का एक चम्मच एक कप पानी में मिलाएं और उसे गर्म करें। इसे रुई की मदद से अपने चेहरे या प्रभावित जगह पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद धो लें। इसका उपयोग तब तक करें, जब तक कि स्किन एलर्जी में सुधार नहीं हो।

यह भी पढ़ें - गर्दन का दर्द सता रहा है तो अपनाएं ये आसान टिप्स

एलोवेरा जेल-

स्किन एलर्जी से बचने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि इसमें हीलिंग गुण होते हैं। एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के कारण यह खुजली, लाल चकत्ते और जलन से राहत दिलाने में मददगार होता है। इसलिए आप एलोवेरा का पत्ता काट कर उसका जेल निकालें और उसे प्रभावित जगह पर लगाकर आधे घंटे तक रहने दे। फिर धो ले। इससे आपकी त्वचा से संबंधित समस्या दूर होगी।

यह भी पढ़ें - भोजन पकाने में करें जैतून के तेल का उपयोग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद।

नारियल का तेल लगाएं -

नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए इसका उपयोग आप प्रभावित जगह पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद धो सकते हैं। अन्यथा वह अपने आप भी सोख लेगा।

तुलसी का उपयोग-

तुलसी का उपयोग भी स्किन एलर्जी से राहत दिलाता है। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से धो लें। इस उपाय को तब तक करें जब तक कि स्किन एलर्जी से राहत ना मिल जाए।

नीम का उपयोग करें-

नीम एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण से भरपूर होती है। इसका उपयोग करने के लिए आप नीम के पत्तों को पीसकर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। तो आपको तुरंत आराम नजर आने लगेगा।