
Body Lotion
आप अपनी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए अगर बाजार के प्रोडक्ट का उपयोग करके थक चुकी है। लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है। तो अब घर में नारियल के तेल से बॉडी लोशन तैयार करें। इससे आपकी त्वचा को भरपूर नमी मिलेगी।और आपकी त्वचा में गजब का ग्लो भी आएगा। तो आइए जानते हैं। किस तरह आप घर में ही बॉडी लोशन तैयार कर सकती हैं।
दरअसल, त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी लोशन का उपयोग करना चाहिए। लेकिन बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन कई बार ठीक नहीं होते हैं और अपनी बॉडी को भी सूट नहीं करते हैं। इस कारण आप चाहे तो घर में नारियल के तेल से बॉडी लोशन तैयार कर सकती हैं। इसम खर्चा भी कम आएगा और आपको दमकती त्वचा भी मिलेगी।
ऐसे तैयार करें बॉडी लोशन-
घर में बॉडी लोशन तैयार करने के लिए आप एक कप नारियल का तेल, एक चम्मच विटामिन ई ओर एसेंशियल ऑयल ले। अब अगर नारियल का तेल जमा हुआ है तो उसे गर्म करके पिघला लें। फिर तेल में विटामिन ई का कैप्सूल या तेल मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर लें । अगर आप इस बॉडी लोशन को और भी मुलायम बनाना चाहती है। तो इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें और जब तक करते रहे जब तक कि इसका रंग टेक्सचर ना नजर आने लगे। जब पेस्ट बन जाएगा, तो इसमें कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। इससे लोशन से खुशबू भी आती है। अब इस लोशन को किसी जार में रख लें। इसे अपनी त्वचा पर नहाने के बाद लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
घर में तैयार बॉडी लोशन का उपयोग करने से आपकी त्वचा से संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाएगी। क्योंकि नारियल के तेल में विटामिन के, ई, ए और अमीनो एसिड होते हैं। जो त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए काफी फायदेमंद होता है।
Published on:
02 Sept 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
