17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूड पॉइजनिंग हो जाए तो करें होम्योपैथी इलाज

खानपान में गड़बड़ी की वजह से फूड पॉइजनिंग, उल्टी व दस्त की शिकायत हो जाती है। होम्योपैथी में इसका इलाज इस प्रकार है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Aug 30, 2020

फूड पॉइजनिंग हो जाए तो करें होम्योपैथी इलाज

food poisoning

खानपान में गड़बड़ी की वजह से फूड पॉइजनिंग, उल्टी व दस्त की शिकायत हो जाती है। होम्योपैथी में इसका इलाज इस प्रकार है।
इलाज: उल्टी-दस्त होने पर डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है ऐसे में आर्सेनिक एलबम दी जाती है। अधिक प्यास लगना, उल्टी-दस्त होना, शरीर व माथा ठंडा पडऩा जैसे लक्षणों में वेरेट्रम एलबम दवा मरीज को लेनी होती है। पूरा शरीर ठंडा पडऩे के बाद भी अगर रोगी कुछ ओढऩा ना चाहता हो और उसे सांस लेने में दिक्कत हो तो उसे कैंफर मदर टिंचर बताशे या चीनी के साथ दिया जाता है। दूषित फल खाने से पेट में ऐंठन व दर्द हो तो नक्सवोमिका देते हैं।
विशेषज्ञ की राय-
इस मौसम में शरीर को पानी की बहुत जरूरत होती है इसलिए खूब पानी पीएं। जितना संभव हो सके बाहर के खाने से बचना चाहिए। ज्यादा तला-भुना या मसालेदार भोजन ना करें। बाजार में बिकने वाले जूस पीने की बजाय फल खाएं या घर में जूस बनाकर पीएं।