1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें तस्वीरें : दांतों में सनसनी होने पर कोई भी टूथपेस्ट लेना ठीक नहीं, पहले जान लें इन बातों को

दांतों की सेंसिटिविटी, जिसे हम झनझनाहट के रूप में महसूस करते हैं, आजकल एक सामान्य समस्या बन चुकी है। इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए, एंटी सेंसिटिविटी टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। इस लेख में हम जानेंगे कि एंटी सेंसेटिव टूथपेस्ट कैसे काम करते हैं और इसके प्रकारों में कौन-कौन से विकल्प हैं। साथ ही, यह भी महत्वपूर्ण है कि हम एंटी सेंसिटिविटी टूथपेस्ट का सही चयन कैसे करें ताकि हमें इसका सही और प्रभावी फायदा हो सके।

2 min read
Google source verification
sensitive-teeth.jpg

दांतों में सेंसिटिविटी यानी झनझनाहट की समस्या आजकल आम हो चुकी है। यही वजह है कि अब एंटी सेंसिटिविटी टूथपेस्ट की मांग बढ़ी है। बाजार में विभिन्न प्रकार के सेंसिटिविटी वाले टूथपेस्ट उपलब्ध हैं। ऐसे में कैसे पता चले कि किसको कौनसा जरूरी है।

sensitive-teeth-problem.jpg

कैसे काम करते हैं एंटी सेंसेटिव टूथपेस्ट हमारे दांतों के भीतर महीन नलिकाएं होती हैं, इन्हें डेंटीनल ट्यूबूल्स कहते हैं। इन नलिकाओं में दर्द, ठंडा-गर्म महसूस करने के लिए तंत्रिकाएं होती हैं। जब दांत की बाहरी परत घिस कर हट जाती है, तो दांतों में झनझनाहट होने लगती है। एंटी सेंसेटिव टूथपेस्ट या तो इन तंत्रिकाओं को सुन्न करते हैं या फिर नलिकाओं को भरकर जाम कर देते हैं, जिससे कि उनमें झनझनाहट खत्म हो जाती है। जानते हैं कि ये कितने प्रकार के होते हैं और इनमें किसके लिए कौनसा कारगर हो सकता है।

sensitive-teeth-pain-relief.jpg

सेंसेटिविटी टूथपेस्ट के प्रकार येे मुख्य रूप से चार प्रकार होते हैं इनमें-पोटेशियम नाइट्रेट, स्ट्रोंशियम क्लोराइड, आर्जिनाइन, नोवामिन या बायोमिन टूथपेस्ट। अलग-अलग अध्ययन बताते हैं कि आर्जिनाइन, नोवामिन व बायोमिन टूथपेस्ट नए और ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।

sensitive-teeth-toothpaste.jpg

जरूरत होने पर क्या करें अक्सर देखा जाता है कि रोगी विज्ञापन देखकर कोई भी सेंसिटिविटी वाला टूथपेस्ट ले लेता है लेकिन उसका असर नहीं होता है। परेशानी वैसे ही रहती है। ऐसे में कोशिश करें कि एक बार डॉक्टर को दिखा लेंगे तो सही कारण और इलाज के बारे में उचित जानकारी मिल जाएगी।