
दांतों में सेंसिटिविटी यानी झनझनाहट की समस्या आजकल आम हो चुकी है। यही वजह है कि अब एंटी सेंसिटिविटी टूथपेस्ट की मांग बढ़ी है। बाजार में विभिन्न प्रकार के सेंसिटिविटी वाले टूथपेस्ट उपलब्ध हैं। ऐसे में कैसे पता चले कि किसको कौनसा जरूरी है।

कैसे काम करते हैं एंटी सेंसेटिव टूथपेस्ट हमारे दांतों के भीतर महीन नलिकाएं होती हैं, इन्हें डेंटीनल ट्यूबूल्स कहते हैं। इन नलिकाओं में दर्द, ठंडा-गर्म महसूस करने के लिए तंत्रिकाएं होती हैं। जब दांत की बाहरी परत घिस कर हट जाती है, तो दांतों में झनझनाहट होने लगती है। एंटी सेंसेटिव टूथपेस्ट या तो इन तंत्रिकाओं को सुन्न करते हैं या फिर नलिकाओं को भरकर जाम कर देते हैं, जिससे कि उनमें झनझनाहट खत्म हो जाती है। जानते हैं कि ये कितने प्रकार के होते हैं और इनमें किसके लिए कौनसा कारगर हो सकता है।

सेंसेटिविटी टूथपेस्ट के प्रकार येे मुख्य रूप से चार प्रकार होते हैं इनमें-पोटेशियम नाइट्रेट, स्ट्रोंशियम क्लोराइड, आर्जिनाइन, नोवामिन या बायोमिन टूथपेस्ट। अलग-अलग अध्ययन बताते हैं कि आर्जिनाइन, नोवामिन व बायोमिन टूथपेस्ट नए और ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।

जरूरत होने पर क्या करें अक्सर देखा जाता है कि रोगी विज्ञापन देखकर कोई भी सेंसिटिविटी वाला टूथपेस्ट ले लेता है लेकिन उसका असर नहीं होता है। परेशानी वैसे ही रहती है। ऐसे में कोशिश करें कि एक बार डॉक्टर को दिखा लेंगे तो सही कारण और इलाज के बारे में उचित जानकारी मिल जाएगी।