
Best Position to Poo
नई दिल्ली। Best Position to Poo: आपका स्वास्थ्य काफी हद तक इस बात के ऊपर भी प्रभावित करता है कि जब आप शौच करते हैं तो उस समय आपकी पोजीशन क्या होनी चाहिए। यदि आप गलत तरीके से बैठते हैं तो इसका असर मुख्य तौर पर आपके बॉडी के ऊपर पड़ता है। क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि गलत पोजीशन में शौच आपके शरीर के लिए ढेरों समस्याएं खड़ी कर सकता है।
20 वीं सदी में मध्य यूरोपीय डॉक्टरों की एक टीम को अफ्रीका के ग्रामीणों में लोगों की सेहत को जांचने के लिए भेजा गया था, वहाँ पर लोगों को सही तरीके से खान-पान में समस्यायों का सामना करना पड़ता था, इसलिए डॉक्टरों ने सोंचा कि वे शारीरिक रूप से कमजोर होंगें पर असल में हुआ इसका उल्ट।
डॉक्टरों ने पाया कि वहां के लोगों में पेट से जुड़ी दिक्कतें बहुत ही कम थी, जबकि वहीं ब्रिटैन या अन्य शहरों में ये दिक्कतें बहुत ही ज्यादा थीं। डॉक्टरों में जब पता लगाया तो उन्हें पता चला कि सिर्फ खान-पान ही नहीं बल्कि लोगों के मल का त्याग करते समय बैठने के तरीकों में अंतर की वजह से भी पेट से जुड़ी समस्याएं आ रही थी।
इसके बाद बहुत सारे सर्वे किये गए इस सर्वे में एक ही बात सामने आई की जो भी पश्चिमी देश के लोग हैं वे वाशरूम में लगभग 114 से लेकर 135 सेकंड यहां बिताते हैं वहीं विकासशील देशों में लोग वाशरूम में उकड़ूं होकर मल का त्याग करते हैं और केवल 50 सेकंड का ही सिर्फ समय लेते हैं।
डॉक्टर हेनरी एल.बोकस ने 1964 में अपनी बुक गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी में इस बात को बताया था कि जांघों को पेट के पास लाकर उकड़ूं बैठना एक सही तरीके से शौच करने कि पोजीशन हो सकती है, वहीं डॉक्टर एलेक्ज़ेंडर कीरा ने 1966 में अपनी बुक द बाथरूम' में तर्क दिया कि दीर्घशंका के लिए उकड़ूं बैठना इंसानी फ़ितरत है,इससे मलत्याग के लिए कम ज़ोर लगाना पड़ता है।
साल 2003 में डॉक्टर डोव सिकिरोव ने एक स्टडी की,जिसमें उन्होंने बताया कि शौच के दौरान उकड़ूं पोजीशन सबसे बेहतर है, क्योंकि इसमें आपका पेट सही तरीके की साफ़ होने कि संभावनाएं ज्यादा रहती हैं, वहीं कई वैज्ञानिकों ने भी ये सलाह दी है कि शौच करते समय आपकी टाँगें आपके बॉडी से 35 डिग्री के कोण में होनी चाहिए, वहीं जो व्यक्ति वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये नमुमकिन था।
समय का भी रहे ध्यान
शौच की सही पोजीशन के साथ-साथ आपको ये भी पता होना चाहिए कि कितना समय आपके लिए यहाँ रहना सुरक्षित हो सकता है, क्योंकि यदि 10 मिनट से ज्यादा समय आप यहाँ व्यतीत करते हैं तो ये आपके सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है, वाशरूम में ज्यादा समय व्यतीत करने से आपके मलाशय पर दबाव पड़ता है, जिससे आपके बाउलिंग मूवमेंट के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ज्यादा देर यहाँ समय व्यतीत करने से आप पाइल्स की समस्या के शिकार भी बन सकते हैं।
Published on:
27 Dec 2021 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
