21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Easy Way to Stop Snoring: अगर आप भी खर्राटे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जानें इन आसान उपायों के बारे में

Easy Way to Stop Snoring: सोते समय खर्राटे लेने की समस्या सामान्य हो गई है। खर्राटे लेने का सीधा संबंध दिल से जुड़ी कई बीमारियों से है।

less than 1 minute read
Google source verification
snoring.jpg

नई दिल्ली। Easy Way to Stop Snoring: सोते वक्त सांसों के साथ तेज आवाज और वाइब्रेशन आना खर्राटा कहलाता है। खर्राटे नींद से संबंधित एक समस्या है। खर्राटों की आवाज नाक या मुंह किसी से भी आ सकती हैं। सोते समय खर्राटे लेने की समस्या इतनी समान हो गई है। खर्राटे लेने वाले को भले ही कुछ न पता चलता हो लेकिन उसके साथ सोने वाले की तो नींद खराब होती है।

खर्राटा एक तरह की ध्वनि होती है। यह ध्वनि तब पैदा होती है, जब व्यक्ति नींद के दौरान अपनी नाक और गले के माध्यम से स्वतंत्र रूप से हवा नहीं ले पाता है। जब हवा का बहाव गले की त्वचा से स्थित ऊतको में कंपन पैदा कर देता है। आइए जानते हैं खर्राटे को रोकने के उपाय के बारे में।

खर्राटे रोकने के उपाय