31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे रख सकते है गर्भ में गर्भस्थ शिशु का ख्याल

सवाल: गर्भावस्था में किन बातों का ध्यान रखा जाए कि शिशु को स्वस्थ हो? अनिमेश

less than 1 minute read
Google source verification
ऐसे रख सकते है गर्भ में गर्भस्थ शिशु का ख्याल

ऐसे रख सकते है गर्भ में गर्भस्थ शिशु का ख्याल

सवाल: गर्भावस्था में किन बातों का ध्यान रखा जाए कि शिशु को स्वस्थ हो? अनिमेश
जवाब: गर्भावस्था में महिला कोई भी दवा अपने मन से न लें। इसका असर गर्भस्थ शिशु पर पड़ सकता है। शुरू के तीन महीने में बुखार, सर्दी-खांसी या शरीर पर दाने होते हैं तो डॉक्टरी सलाह लें। इसमें रुबेला, साइटोमीजेलो वायरस हो सकता है। इससे शिशु पर असर पड़ सकता है। शुरू के तीन-चार महीने में एक्सरे कराने से भी शिशु को नुकसान हो सकता है। मां का आहार में संतुलित चीजें शामिल करें।
सवाल: बरसात के मौसम में बच्चों में किन बीमारियों का आशंका रहती है? राम प्रकाश और अनेक पाठक
जवाब: बरसात में संक्रामक और मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों को कच्ची, बासी और ठंडी चीजें खाने को न दें। उनकी इम्युनिटी कमजोर होती है। पूरे बांह के कपड़े पहनाएं। बच्चों के सोने वाली जगह मच्छरदानी या मच्छर भगाने के उपाय करें। हमेशा पक्का और हल्का खाना दें। भारी भोजन से पाचन बिगड़ सकता है। बारिश में भीगने से बचाएं। वायरल इंफेक्शन का खतरा रहता है।

Story Loader