14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hypertension: हाइपरटेंशन के लक्षण और इससे राहत पाने के लिए करें इन चीजों का सेवन

  Hypertension: हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ होना, चक्कर जैसा महसूस होना, थकान, सुस्ती, अचानक ब्लड प्रेशर हाई होने पर आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, गर्दन या सिर के पीछे के हिस्से में दर्द, धड़कनों की गति अनियमित होना शामिल हैं।

3 min read
Google source verification
Hypertension Symptoms And Best Food For Hypertension In Hindi

Hypertension Symptoms And Best Food For Hypertension In Hindi

आजकल लोगों में हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आम होती जा रही है। धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाने को ही हाइपरटेंशन की समस्या कहते हैं। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। आजकल के तनाव भरे जीवन और अनियंत्रित खानपान को इसका मुख्य कारण कहा जा सकता है। हाइपरटेंशन से ग्रस्त व्यक्ति के लिए हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम भी अधिक हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि धमनियों में खून का दबाव बढ़ जाने पर उस रक्त प्रवाह को ठीक रखने के लिए आपके हृदय को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। आमतौर पर एक सामान्य व्यक्ति का रक्तदाब 130/80 mmHg होना चाहिए। इससे अधिक रक्तदाब होने पर व्यक्ति हाय बीपी या हाइपरटेंशन की समस्या से ग्रस्त हो जाता है। तो आइए जानते हैं हाइपरटेंशन के लक्षण और इसमें राहत पाने के लिए किन चीजों का सेवन किया जा सकता है...

हाइपरटेंशन के लक्षण-

हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ होना, चक्कर जैसा महसूस होना, थकान, सुस्ती, अचानक ब्लड प्रेशर हाई होने पर आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, गर्दन या सिर के पीछे के हिस्से में दर्द, धड़कनों की गति अनियमित होना शामिल हैं। इसके अलावा, हाई बीपी के मरीजों को ठीक से नींद ना आने और पेशाब के साथ खून निकलने की समस्या भी हो सकती है।

हाइपरटेंशन के मरीजों को निम्न चीजों के सेवन से मिल सकती है राहत...

1. ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त चीजें
आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थों को काफी फायदेमंद माना गया है। क्योंकि यह फैट हाई बीपी को नियंत्रित करने के साथ ही इन्फ्लेमेशन की समस्या में भी आराम पहुंचाता है। इसलिए आप अपनी डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत सालमन मछली को शामिल कर सकते हैं। साथ ही यह ब्लड सेल्स के लिए भी लाभदायक है।

2. बैरीज
एंटीऑक्सीडेंट से युक्त खाद्य पदार्थ उच्च रक्तचाप की समस्या में राहत पहुंचा सकते हैं। उसके लिए बैरीज में पाया जाने वाला एंथोसियानिन नामक एंटीऑक्सीडेंट हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला यह एंटीऑक्सीडेंट रक्त दाब को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

3. पिस्ता
जिन लोगों को हाइपरटेंशन की समस्या है उनके लिए अपनी डाइट में पिस्ता शामिल करना एक स्वस्थ विकल्प हो सकता है। पिस्ता में सेहत के लिए आवश्यक कई पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, जिंक, प्रोटीन आदि मौजूद होते हैं। एक शोध में यह भी पाया गया है कि उच्च रक्तचाप की समस्या के अलावा लो-ब्लड प्रेशर के नियंत्रण में भी पिस्ता सहायक हो सकता है।