
परिवार में किसी को कैंसर है तो दूसरे सदस्यों में रिस्क
सवाल : परिवार में किसी को कैंसर है तो दूसरे को भी होगा?
जवाब : फैमिली हिस्ट्री है तो परिवार के अन्य सदस्यों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए उन सभी लोगों को नियमित जांच करवानी चाहिए। परिवार में जिनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है वे जरूर करवाएं। जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है वो साल में एक बार जरूर स्क्रीनिंगकरवाएं।
सवाल : क्या कैंसर छूने से फैलता है?
जवाब : यह गलत है। कोई भी कैंसर छूने, हाथ मिलाने, गले लगाने से नहीं फैलता है। सिर्फ टिश्यू या फिर अंग प्रत्यारोपण के मामले में ही आशंका रहती है। इसलिए कैंसर मरीजों से दूरी न बनाएं। उनका सहयोग करें।
सवाल : क्या परफ्यूम से कैंसर होता है?
जवाब : कई रिसर्च के अनुसार, परफ्यूम में एल्यूमिनियम कंपाउंड्स और पैराबेन होते हैं जो स्किन के रास्ते शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें। इससे साथ अच्छे ब्रांड का परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं तो इसकी आशंका घट जाती है.
Published on:
13 Feb 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
