
Skin Care Tips
सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में लोगों को त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है,सर्दियों के मौसम
में यदि त्वचा के सेहत के ऊपर ध्यान नहीं रखा जाता है तो त्वचा का ड्राई होना,रैसज पड़ना,स्पॉट्स पड़ जाने के जैसी अन्य समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो जाती हैं, वहीं यदि इनको सही समय पर न रोजाना किया जाए तो ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है,इसलिए आज हम आपको बताएंगें कि यदि आप इस स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करना चाहते हैं तो ये टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपके त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी ,वहीं आपकी स्किन लंबे समय तक सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनी रहेगी।
डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें
यदि आप अपने त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं या त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो आपको एक हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल करने कि जरूरत होती है,इनके सेवन से न केवल आपकी त्वचा में ग्लो बरक़रार रहेगा वहीं इसके सेवन से आपके स्किन में नेचुरल ग्लो को बरक़रार रखने में भी ये आपकी सहायता करेगा,इसलिए आपको एक प्रॉपर डाइट रूटीन को फॉलो करने कि जरूरत होती है,आप अपनी डाइट में ब्लूबेरी,स्ट्रॉबेरी,अंगूर को शामिल कर सकते हैं।
स्किन को रोजाना करें मॉश्चराइज
सर्दियों के मौसम में अक्सर आपकी त्वचा रूखी हो सकती है, ऐसे में यदि आपको एक अच्छा मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करने कि जरूरत होती है जो आपके त्वचा को सॉफ्ट बना के रखे और इससे रूखापन भी चला जाए, यदि आप सर्दियों के मौसम में स्किन को रोज मॉश्चराइज करते हैं तो इससे आपकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है, वहीं आप इन नेचुरल ऑइल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे कि नारियल का तेल,जैतून का तेल आदि।
हल्के गर्म पानी से चेहरा साफ़ करें
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को बार-बार फेस वाश करने में दिक्कत महसूस होती है ऐसे में वे अपने चेहरे में कई बार मेकअप लगा हुआ भी छोड़ देते हैं,लेकिन क्या आपको पता है कि यदि आप हलके वार्म वाटर का यदि उपयोग करते हैं तो इससे आपका चेहरा साफ़ रहता है,वहीं आपके चेहरे में से पिम्पल्स,दाग-दाने के जैसे कई समस्या भी दूर हो जाती हैं,इसलिए आप हल्के गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं।
भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें
पानी की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है वहीं पानी के सेवन से आपके पेट से जुड़ी कई दिक्क्तें भी दूर होती जाती हैं, पानी का सेवन यदि आप करते हैं तो ये आपके स्किन को रूखी होने से बचाती है वहीं स्किन को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट रखती है, इसलिए यदि स्किन को सॉफ्ट बना के रखना चाहते हैं तो आपको भरपूर मात्रा में पानी के सेवन कि जरूरत होती है।
Published on:
18 Jan 2022 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
