18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ी पर पॉजिटिव रेट 0.2% से भी कम, विदेशी यात्रियों पर खास नजर

चीन में कोविड-19 के मामलों में उछाल के चलते राजस्थान में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। राहत की बात यही है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद कोविड-19 के मामले नहीं बढ़े हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 09, 2023

covid_1.jpg

जयपुर. राजस्थान में टेस्टिंग बढ़ने के बावजूद कोविड—19 के मामले नहीं बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव दर 0.2% से भी कम हो गई है। हालांकि, अधिकारी वैरिएंट की जांच के लिए प्रदेश में आए रहे विदेशी यात्रियों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

यूएई से सीकर पहुंचे एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड का एक व्यक्ति दुबई से गांव लौटा था। वह कोविड पॉजिटिव आया है। चिकित्सा विभाग द्वारा व्यक्ति को उसके घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वे हाल में राज्य में लौटे विदेशी यात्रियों के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं क्योंकि ओमिक्रॉन के नए संस्करण चीन और अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों में बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी में राज्य में औसतन रोजाना 6 हजार सैंपल कलेक्ट किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यदि कोविड पॉजिटिव दर में वृद्धि के साथ जरूरी हुआ तो वे टेस्टिंग को और बढ़ा सकते हैं।

अभी तक, राज्य 0.2% पॉजिटिव दर से भी नीचे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में वर्तमान में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। वहीं, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़ें:
kite flying illegal: बिना परमिट उड़ा रहे हैं पतंग, हो जाएगी जेल या 10 लाख जुर्माना