
कोविड-19: क्या दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के 5.5 लाख मरीज़ होंगे?
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक चौंकाने वाली जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में संभावित कोरोना मरीज़ों की संख्या अनुमान से भी ज्यादा होने वाली है। सिसोदिया के अनुसार राजधानी में 15 जून तक 44 हजार कोरोना मामलों के सामने आने का अनुमान है। जबकि आशंका है कि 15 जुलाई तक पूरी दिल्ली में करीब 2.25 लाख मामले हो जाएंगे। इतने मरीजों कोसंभालने के लिए दिल्ली के सरकारी एवं निजी अस्पतालोंमें 33 हजार बेड्स की आवश्यकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञों का अनुमान है कि 31 जुलाई तक संक्रमितों की यह संख्या बढ़कर 5.5 लाख तक हो सकती है जिसके चलते दिल्ली चिकित्सा विभाग को अपनी तैयारियों की समीक्षा करनी चाहिए। क्योंकि इतनी संख्या में संक्रमितों का इलाज करने के लिए 80 हजार से ज्यादा बेड्स की जरुरत पड़ेगी।
केजरीवाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
वहीं मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना अेस्ट नेगेटिव आया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह सूचना दी कि कोविड-19 test में अरविंद केजरीवाल नेगेटिव पाये गए हैं। गौरतलब है कि रविवार को हल्के बुखार, खांसी और गले में खराश की शिक़ायत के बाद उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गई थी और मंगलवार सुबह उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
देश में कोरोना रोज बना रहा नए रेकॉर्ड
देश में नोवेल कोरोना वायरस नित नए आंकड़ों के साथ रेकॉर्ड कायम कर रहा है। मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 9987 नये मामले दर्ज किए गए जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन'पर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के हवाले से कहा है कि राजधानी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है लेकिन इसके बारे घोषणा करने का निर्णय केंद्र सरकार को करना है। उन्होंने कहा कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के अनुसार दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक ये बात स्वीकार नहीं की है। इसलिए हम इसकी घोषणा नहीं कर सकते हैं। आईसीएमआर के अनुसार कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या वायरस से संक्रमित हो जाता है।
Published on:
09 Jun 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
