
Know about the benefits and disadvantages of drinking tea
चाय आज हमारे जीवन का अहम हिस्स बन चुकी, किसी को ज्यादा चाय पीना पसंद होता है तो कोई कम या बिल्कुल चाय नहीं पीता तो आइये जानते हैं चाय के नफा और नुकसान के बारे में।
फायदा : चाय में कैफीन और टैनिन होते हैं, जो शरीर में फुर्ती देते हैं। एल-थियेनाइन अमीनो-एसिड दिमाग को अलर्ट रखता है। चाय के एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
नुकसान : विशेषज्ञ कहते हैं कि दिनभर में तीन कप से ज्यादा चाय पीने से एसिडिटी हो सकती है। चाय से शरीर में आयरन एब्जॉर्ब करने की क्षमता कम हो जाती है। कैफीन होने के कारण चाय पीने की लत भी लग सकती है।
इनके लाभ-
ग्रीन टी : यह पौधे के ऊपर के कच्चे पत्ते से बनती है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट ज्यादा होते हैं।
लेमन टी : नींबू की चाय सेहत के लिए अच्छी होती है, चाय के जिन एंटी-ऑक्सिडेंट्स को बॉडी एब्जॉर्ब नहीं कर पाती, नींबू डालने से वे एब्जॉर्ब हो जाते हैं।
ब्लैक टी: बिना चीनी व दूध के यह चाय हर तरह की चाय से ज्यादा फायदेमंद होती है।
Published on:
01 Aug 2020 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
