14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Benefits of coconut water: जानें कैसे कोकोनट वाटर है आपके सेहत के लिए वरदान

क्या आप जानते हैं नारियल पानी आपके सेहत के लिए कितना लाभकारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
know_all_benefits_of_coconut_water.jpg

Benefits of coconut water: जानें कैसे कोकोनट वाटर है आपके सेहत के लिए वरदान

नई दिल्ली। नारियल पानी के फायदे के बारे में तो आपने सुना ही होगा । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नारियल पानी में कौन-कौन से फायदेमंद तत्व मौजूद होते हैं। और यह कैसे आपके सेहत के लिए कैसे लाभकारी है । नारियल पानी किन किन समस्याओं को आपकी सेहत से दूर रख सकता है। आज हम आपको नारियल पानी से जुड़े सभी फैक्ट के बारे में बताएंगे।

नारियल पानी एक लो कैलोरी ड्रिंक होने के साथ-साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।


एक कप नारियल पानी में होते हैं कई सारी पोषक तत्व नारियल पानी में 94% वॉटर और बहुत ही कम मात्रा में फैट पाया जाता है।


थायरॉयड मरीजों के लिए ये काफी असरदार होता है ।सुबह में नारियल पानी पीने से थायरौयड हार्मोंस संतुलित रहते हैं।


अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो ये आपके लिए काफी असरदार है। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और फैट काफी कम होता है। नारियल पानी पीने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती, जिससे घड़ी-घड़ी खाने की जरूरत नहीं होती है।


नारियल पानी में कई ऐसे मिनरल्स होते हैं जो त्वचा रोगों से बचाने में मदद करते हैं। इसे रोजाना पीने से दाग-धब्बे और कील-मुंहासे आदि दूर होते हैं।

यह भी पढ़े-बालों का झड़ना भी है ओमिक्रोंन के लक्षणों में से एक
नारियल पानी में विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है इसलिए इसे रोजाना पीने से बाल मजबूत होते हैं। साथ ही वे घने, काले और रेशमी बनते हैं। इससे बालों का झड़ना भी बंद होता है।