scriptजानिए शाम के समय क्यों नींद नहीं लेनी चाहिए | Know why you should not sleep in the evening | Patrika News

जानिए शाम के समय क्यों नींद नहीं लेनी चाहिए

locationजयपुरPublished: Aug 09, 2020 10:48:01 pm

अध्ययन के मुताबिक शाम 4 बजे के बाद झपकी न लेने की सलाह दी है क्योंकि इससे रात की नींद में खलल पड़ता है।

जानिए शाम के समय क्यों नींद नहीं लेनी चाहिए

Know why you should not sleep in the evening

एक अध्ययन में नींद से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा किया है। अध्ययन के मुताबिक शाम 4 बजे के बाद झपकी न लेने की सलाह दी है क्योंकि इससे रात की नींद में खलल पड़ता है।

हार्मोन में बदलाव: दोपहर दो से चार बजे के बीच हमारा एनर्जी लेवल तेजी से गिरता है क्योंकि इस वक्त कोर्टिसोल और मेलाटोनिन हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है। इससे बचने के लिए दोपहर एक बजे के आसपास झपकी लेना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहता है।

नींद का आदर्श समय: 20 मिनट की झपकी हमारी एकाग्रता और ऊर्जा स्तर को बढ़ाने में काफी मददगार हो सकती है। दिमाग ठीक ढंग से काम करे इसके लिए नींद का आदर्श समय तो 7-8 घंटे का है लेकिन अगर आप इतनी नींद नहीं भी ले पाते तो कम से कम साढ़े पांच घंटे तो जरूर सोएं।

टिप्स: अच्छी नींद के लिए जरूरी है कि आप समय पर सोने व जागने का नियम बनाएं। देर रात तक लैपटॉप, टीवी या मोबाइल का प्रयोग करने से बचें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो