scriptMake this natural face mask at home which will get rid of dark circles | घर पर बनाएं ये नैचुरल फेस मास्क जो डार्क सर्कल्स से देगा छुटकारा और जाने इसके फायदे | Patrika News

घर पर बनाएं ये नैचुरल फेस मास्क जो डार्क सर्कल्स से देगा छुटकारा और जाने इसके फायदे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2021 03:21:11 pm

Submitted by:

MD IMRAN AHMAD

आज कल हर कोई अपने चेहरे को सुन्दर बनान चाहता है हर कोई ग्लोइंग स्किन और बेदाग सुंदरता पाना चाहता है। इसके लिए हम तरह के उपाय भी अपनाते हैं लेकिन आंखों के नीचे आने डार्क सर्कल हमेशा हमारे लुक को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में हम अपने आंखों के नीचे आने वाले काले घेरे को छिपाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हमारे काले घेरे कभी ठीक ही नहीं हो सकते है लेकिन ऐसा नहीं है। काले घेरे होना आम बात है और इसके बहुत से कारण भी होते हैं।

Make this natural face mask at home which will get rid of dark circles
Make this natural face mask at home which will get rid of dark circles
नई दिल्ली : हम अपने डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए या छिपाने के लिए कभी मेकअप तो तरह-तरह के अलग-अलग केमिकल प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं। कभी ये प्रोडक्ट्स हमारे लिए नुकसानदायक भी हो जाते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे आपकी सुंदरता खराब कर सकते हैं। ऐसे में कुछ खास फेस पैक के प्रयोग से आप इन  डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं । 
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.